Breaking News

खैनी..गांजा..चिलम..मोबाइल और…जान लें क्या-क्या मिला जेल में…

लाइव खगड़िया : जिला सहित बिहार के अन्य जिलों में स्थित मंडल कारा में शनिवार को एक साथ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया.इस क्रम में जिले के मंडल कारा में भी पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी एवं जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया.इस दौरान जेल के विभिन्न वार्डों की तलाशी ली गई.छापेमारी अभियान के दौरान जेल से एक मोबाइल,2 सीम,2 मोबाइल की बैट्री व मोबाइल चार्जर सहित कई अवैध सामान बरामद किया गया.जेल से बरामद किये गये अन्य सामानों में एक छूरी,एक कैंची,ब्लेड्स,सेफ्टी पिन,दो बोतल एसीड,एक बोतल किरोसिन तेल,विद्युत तार,चिलम व गांजा एवं लगभग 300 ग्राम खैनी आदि शामिल है.बहरहाल सघन छापेमारी अभियान से जेल में कैदियों के बीच हड़कंप मच जाने की खबर है.माना जा रहा है कि प्रदेश के विभिन्न जेलों में एक साथ छापेमारी अभियान स्वतंत्रता दिवस के लेकर एवं सुरक्षा के लिहाज से चलाया गया है.साथ ही हाल के दिनों के अपराधिक वारदातों को लेकर भी इस छापेमारी अभियान को देखा जा रहा है.

यह भी पढें : पूर्व मुखिया हत्याकांड : SP द्वारा SIT का गठन,मामले का होगा त्वरित उद्भेदन

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!