Site icon Live Khagaria

हॉकी खिलाड़ियों ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का लिया संकल्प

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार सरकार के द्वारा 15 दिसम्बर से सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इधर बुधवार को कोशी कॉलेज के मैदान में हॉकी खिलाड़ियों ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया.




मौके पर जिला हॉकी संघ के सचिव विकास कुमार ने खिलाड़ियो को संबोधित करते हुए कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का मतलब प्लास्टिक से बनने वाले सामान जैसे प्लास्टिक के कप, प्लेट, चम्मच, थर्मोकोल के बना कप, कटोरी व प्लेट के अलावा प्लास्टिक से बने बैनर और ध्वज, प्लास्टिक के पानी पाउच जैसे चीजों पर प्रतिबंध लगाया गया है. जो पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक और खतरनाक है. ऐसे में सरकार ने इसके उपयोग ब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प लेने की जरूरत है और युवा पीढ़ी की भागीदारी भी महत्वपूर्ण है. मौके पर हॉकी खिलाड़ी नीतीश कुमार, के के रानी, प्रशांत कुमार, रोशन सहित दर्जनों खिलाड़ी उपस्थित थे.



Exit mobile version