Breaking News

पूर्व विधायक को पंचायत चुनाव में मिली हार, मुन्ना प्रताप ने मारी मारी बाजी

 

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : कभी जिले के अलौली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताजी इस उम्मीद के साथ पंचायत चुनाव में उतरे थे कि कम से कम उन्हें पंचायत की कमान तो मिलेगी. लेकिन उनकी बाजी उल्टी पड़ गई है और मुखिया का चुनाव भी वे बुरी तरह से हार गये हैं. राजद की टिकट पर कभी अलौली से धमाकेदार जीत करने वाले चंदन कुमार को तेतराबाद पंचायत से मुखिया पद के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. गौरतलब है कि बीते विधानसभा चुनाव में राजद ने अपने सिटिंग एमएलए चंदन कुमार की टिकट काट दी थी. जिससे उन्हें और उनके समर्थकों को निराशा हाथ लगी थी. इस बीच इस वर्ष उन्होंने तेतराबाद पंचायत से मुखिया पद के लिए अपनी किस्मत अजमाई और बुधवार को हुए मतगणना के बाद उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा है. मिली जानकारी के अनुसार इस चुनाव में उन्हें 500 से भी कम मत मिला और वे पांचवें स्थान पर रहे हैं. 

इधर तेतराबाद पंचायत से नंदकेश कुमार उर्फ मुन्ना प्रताप ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मुकेश कुमार को 488 मतों से पराजित किया है. नंदकेश कुमार को कुल 1727 मत मिले है. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मुकेश कुमार ने 1239 मत हासिल किया है. जबकि पूर्व विधायक चंदन कुमार को पांचवे स्थान से संतोष करना पड़ा है. उल्लेखनीय है कि पंचायत चुवाव में पूर्व विधायक के मैदान में उतरने का मामला चर्चाओं में रहा था.


Check Also

बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा एनडीए को पड़ न जाये भारी, चिराग पासवान के पास भी जवाब नहीं

बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा एनडीए को पड़ न जाये भारी, चिराग पासवान के पास भी जवाब नहीं

error: Content is protected !!