Breaking News

वायु व थल सेना से सेवानिवृत्त सहित पूर्व डीडीसी की पत्नी भी चुनावी मैदान में

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के कुल्हडिया पंचायत का पंचायत चुनाव रोचक हो चला है. यहां के निर्वतमान मुखिया नीलम कुमारी मक्का व गेहूं उत्पादन में अपने योगदान के लिए प्रधानमंत्री के हाथों कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी है. एक बार फिर वो चुनावी मैदान में हैं. पंचायत के कुल 10 वार्डों में 8742 मतदाता हैं. कुल्हड़िया पंचायत की पूर्व मुखिया बबली कुमारी के निधन के बाद से कुल्हड़िया का राजनीतिक समीकरण बदल गया है. 

कुल्हड़िया पंचायत में मुखिया पद के लिए कुल 8 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिसमे पंचायत की निवर्तमान मुखिया नीलम कुमारी, पूर्व मुखिया अजय कुमार रंजन की भाभी व वायू सेना से सेवानिवृत्त प्रकाश तिवारी की पत्नी विभा देवी, इनोवेटिव इंस्टीट्यूट के निर्देशक कुंदन शर्मा की माता मीना देवी, पूर्व डीडीसी रविकांत की पत्नी मीना तिवारी, अरुणा देवी, गुलसबा, नसीमा खातुन, रोशन खातुन का नाम शामिल है.

वहीं सरपंच पद के लिए निवर्तमान सरपंच मंजू देवी, पूर्व ‌सरपंच शोभा देवी व ओवैदा खातून, तन्नु प्रिया, थल सेना से सेवानिवृत्त प्रभाकर की पत्नी रीना देवी उम्मीदवार है. पंचायत समिति सदस्य ‌के पद को लेकर निवर्तमान समिति सदस्य रिंकी देवी, चंदा देवी, डॉली कुमारी, तमन्ना नाज, पूजा कुमारी, सिंधु देवी चुनावी मैदान में है. साथ ही यहां वार्ड सदस्य पद के लिए भी कांटे की टक्कर है. वार्ड नंबर 10 में सर्वाधिक 11 महिला उम्मीदवार अपनी क़िस्मत आजमा रहीं हैं. 


इधर विकास की पटरी पर कुल्हडिया पंचायत पीछे है. करीब 20 हज़ार की आबादी वाले इस पंचायत में एक शानदार कलर से सुसज्जित स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं. लेकिन चिकित्सक की कमी लोगों को खलती है. यहां युवाओं के लिए खेल का मैदान नहीं है. जबकि कुल्हड़िया गांव की मुख्य सड़क गढ्ढे में तब्दील है. जिसपर गुजरने वाले यात्री हिचकोले खाने को मजबूर हैं.

दूसरी तरफ इस पंचायत से जिला परिषद पद के लिए जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से दो उम्मीदवार संजय कुमार एवं जयप्रकाश यादव चुनावी मैदान में है. जिला परिषद प्रत्याशी जयप्रकाश यादव नामांकन कराने के बाद किसी मुकदमा में अभी जेल में बंद हैं. लेकिन उनके समर्थक जनसंपर्क अभियान में लगे है. वहीं युवाओं व बुजुर्ग की टोली घर-घर दस्तक दे रहें हैं . यहां 29 सितंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है.

Check Also

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

error: Content is protected !!