Breaking News

बैंक की गलती से खाते में आए 5.50 लाख, शख्स बोला- PM मोदी ने भेजे, नहीं लौटाऊंगा

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : कई बार बैंक की गलती से गलत खाते में पैसा ट्रांसफर हो जाता है और इसके लिए लोगों को बैंक का चक्कर लगाना पड़ता है. लेकिन इस बार मामला उलटा पड़ गया है और बैंक की गलती के कारण बैंककर्मियों को एक उपभोक्ता के यहां चक्कर लगाना पड़ रहा है और उपभोक्ता अपनी जिद पर अड़ा हुआ है. दरअसल बैंक की गलती से खाते में आए पैसे बैंक को वापस करने से इंकार कर रहा शख्स अजीब तर्क दे रहा है. उसका कहना है कि ये पैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसके खाते में भेजे हैं, ऐसे में रकम वापस नहीं करूंगा. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिले के एक व्यक्ति के खाते में बैंक की गलती से 5.5 लाख रुपये आ गए और उसने यह कहते हुए बैंक को रकम वापस करने से इंकार कर दिया कि ‘पैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भेजा गया है.’ बताया जाता है कि ग्रामीण बैंक ने गलती से मानसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर गांव के मूल निवासी रंजीत दास के खाते में पैसे भेज दिया और मामले की जानकारी मिलने के बाद बैंक ने उस उपभोक्ता को पैसे वापस करने के लिए कई नोटिस दिया. लेकिन रंजीत दास ने रकम वापस करने से साफ इंकार कर दिया.

रिपोर्ट्स के अनुसार रंजीत दास ने कहा है कि ‘जब उन्हें इस साल मार्च में पैसा मिला तो वो बहुत खुश था. उसने सोचा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा करने का वादा किया था, जिसकी यह पहली किस्त हो सकती है और फिर उसने सारा पैसा खर्च कर दिया. अब उनके बैंक खाते में पैसे नहीं हैं. उधर मानसी पुलिस ने बैंक के मैनेजर की शिकायत पर रंजीत दास को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच चल रहा है.

Check Also

नवदंपति ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

नवदंपति ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

error: Content is protected !!