Breaking News

…और सांसद पप्पू यादव रेलवे परीक्षा सेंटर मामले को उठायेंगे सदन में

लाइव खगड़िया : रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे लोको पायलट एवं टेक्नीशियन के प्रतियोगी परीक्षा में बिहार के परीक्षार्थियों का परीक्षा सेन्टर हजारों किलोमीटर दूर निर्धारित किये जाने पर जन अधिकार पार्टी (लो.) के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि वो छात्रों की इस समस्या को सदन में उठायेंगे.उल्लेखनीय है कि सांसद पूर्णिया जाने के क्रम में जिले के बलुआही स्थित जाप कार्यालय में मीडिया को संबोधित कर रहे थे.वहीं उन्होंने कहा कि बिहार के छात्रों का परीक्षा सेंटर की दूरियां पर यदि सरकार द्वारा 30 जुलाई की शाम तक कोई निर्णय नहीं लिया जाता हैं तो 1 अगस्त को बिहार में रेल का चक्का जाम कर दिया जायेगा.




मौके पर उन्होंने ऑन-लाइन परीक्षा पर भी कई सवाल खड़े करते हुए छात्रों का परीक्षा केन्द्र गृह राज्य या फिर नजदीक के राज्य झारखंड व पश्चिम बंगाल करने की बातें कहीं.मौके पर उन्होंने मध्यम व गरीब वर्गीय परिवार से आने वाले मेधावी छात्रों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि उनके पास ना तो इतनी दूर जाने के लिए भाड़े की व्यवस्था है और ना ही वहां रहने की.साथ ही अन्य प्रदेशों में बिहारी छात्रों के साथ ज्यादती होने की भी संभावऩाएं बनी रहती है.ऐसे में उन्होंने इस मुद्दे को मजबूती के साथ सदन में उठाने की बात कहते हुए कहा कि बावजूद इसके बिहारी छात्रों का परीक्षा सेन्टर नजदीक नहीं किया गया तो वो सरकार से तीन मांग करेंगे.वहीं उन्होंने इन मांगों के संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि पहली मांग होगी की छात्रों के लिए परीक्षा सेंटर के पास वाले स्टेशन तक के लिए ट्रेन का भाड़ा फ्री किया जाये.उनके वहां रहने की व्यवस्था की जाये और बिहार के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र अलग सुनिश्चित किया जाये.




मौके पर जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव,युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी,युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह,प्रदेश सचिव दीपक चन्द्रवंशी,सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक आनंद रंजन,जाप के जिलाध्यक्ष कृष्ण नंद यादव,किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया,नगर पार्षद रणवीर कुमार व चन्द्रशेखर कुमार, दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किशोर दास,जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार,कोशी कॉलेज छात्र संघ के कोषाध्यक्ष राजा कुमार,युवा परिषद के नगर अध्यक्ष राहुल यादव,अमित भास्कर,श्रीकांत पोद्दार, मृत्युंजय यादव,अभय कुमार गुड्डू, अनिल साह,पप्पू यादव,अर्जुन प्रसाद,रामबहादुर सदा,राजन मालाकार,राजेश पोद्दार, डॉ.आलम राही,सर्वजीत पाण्डेय,रामदेव यादव,मो.हसमत अली,अर्जुन प्रसाद,कुंदन लीडर,सुधांशु सिंह,मनोज पासवान, आबिद रहमान,गुलशऩ कुमार,वंशी कुमार,कुमार धीरेन्द्र आदि मौजूद थे.




दूसरी तरफ मौके पर छात्र नेता सुशांत सिंह चंदेल के साथ दर्जनों छात्रों ने जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की मौजूदगी में जन अधिकार छात्र परिषद व छात्र युवा शक्ति की सदस्यता ग्रहण किया.वहीं छात्र युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार राणा ने कहा कि छात्रों के हित की लड़ाई लगातार लड़ते रहने के कारण छात्रों का विश्वास संगठन पर बढ़ता जा रहा है.



Check Also

बक्सर ट्रेन हादसा : मुआवजे का एलान, मृतकों के परिजनों को मिलेगा 14 लाख

बक्सर ट्रेन हादसा : मुआवजे का एलान, मृतकों के परिजनों को मिलेगा 14 लाख

error: Content is protected !!