Breaking News

ग्राम पंचायत का कार्यालय किसी के पॉकेट में नहीं चलेगी : प्रभारी मंत्री

लाइव खगड़िया : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान लाभुकों को आवास निर्माण के प्रति जागरूक करने एवं योजना को शीघ्र पूरा करने के उद्देश्य से शुक्रवार को संबंधित कर्मियों एवं लाभार्थियों के लिए राज्यस्तरीय एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी संबोधित किया.इस क्रम में जिले में भी सीएम के संबोधन का सीधा प्रसारण जिला योजना भवन के सभा-कक्ष में किया गया.वहीं आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी मंत्री कपिलदेव कामत ने किया.मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गरीबों को पक्का मकान दिलाने में केन्द्र व राज्य सरकार पूर्णत: संवेदनशील है और इसके लिए लाभुकों का चयन सामाजिक,आर्थिक एवं जातिगत आधारित वर्ष 2011 के जनगणना के आधार पर किया जायेगा.साथ ही लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार एवं 177 रूपये की दर से 90 दिनों की मजदूरी भी दी जायेगी.वहीं उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत का कार्यालय किसी के पॉकेट में नहीं चलेगी और ग्राम पंचायतों को मजबूती प्रदान करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये हैं.जिसके तहत सभी ग्राम पंचायतों में कार्यपालक सहायक एवं चार पंचायतों पर एक-एक तकनीकी सहायक व एकाउंटेंट के पद पर नियुक्ति के लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है.ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन में मदद मिल सके.इस अवसर पर खगड़िया के विधायक पूनम देवी यादव ने उपस्थित कर्मियों एवं लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब ग्राम पंचायत से संबंधित सभी कार्य एक छत के नीचे होगा और लोगों को कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी.उनके सारे काम सरकार द्वारा निर्माणाधिन पंचायत सरकार भवन में होगा.मौके पर प्रभारी मंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के चयनित लाभार्थियों को प्रथम किश्त अंतरित बैंक पासबुक भी दिया गया.वहीं जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार,उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह,सदर अनुमंडल पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा,प्रभारी आपदा पदाधिकारी प्रियंका कुमारी,अल्पसंख्यक पदाधिकारी चंदन कुमार,जदयू के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार आदि मौजूद थे.

यह भी पढें : शिक्षा में सुधार के बिना बिहार के विकास की बात बेईमानी : रालोसपा

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!