Site icon Live Khagaria

जरूरतमंदों को खाना दे रहा कम्युनिटी किचन, करना में भी हुई शुरूआत




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : कोरोना काल में लॉक डाउन के बीच जिले के विभिन्न प्रखंडों में सरकार के निर्देशानुसार कम्‍युनिटी किचन के शुरूआत की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. जहां निर्धन, असहाय व जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है. सोमवार की शाम को परबत्ता अंचलाधिकारी अंशू प्रसून ने मध्य विद्यालय करना में कम्युनिटि किचन का शुभारंभ किया. वहीं उन्होंने बताया कि इस किचन से  निर्धन, असहाय, जरूरतमंद वर्ग के लोग भोजन प्राप्त कर सकते हैं. इस दौरान  स्वच्छता, सोसल डिस्टेंसिंग आदि पर विशेष नजर रखी जा रही है. 


कम्‍युनिटी किचन का प्रभारी सीआई सुबोध झा को बनाया गया है. इस किचन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को दिन के ग्यारह बजे से एक बजे तक एवं रात में सात बजे से नौ बजे तक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. कम्युनिटी किचन मैं सोमवार की रात एवं मंगलवार की दोपहर दर्जन भर लोगों ने भोजन ग्रहण किया.

Exit mobile version