Breaking News

लाला लाजपत राय की जयंती पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा  स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती पर परिषद के स्थानीय  कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता विभाग संयोजक कुमार सानू ने किया. वहीं लाला लाजपत राय के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी, नगर मंत्री सन्नी शर्मा, चंदन कुमार, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभीजीत कुमार तथा नगर सह मंत्री अंकित कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भरत सिंह जोशी ने कहा कि लाला लाजपत राय ने एक राजनेता, लेखक और वकील के तौर पर देश को अमूल्य योगदान दिया. आर्य समाज से प्रभावित लाला लाजपत राय ने पूरे देश में इसका प्रचार प्रसार किया. वहीं उन्होंने बताया कि लाला लाजपत राय ने महात्मा गांधी की के साथ मिलकर कई आंदोलनों को सफल बनाया था और साथ ही स्वतंत्रता आंदोलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. 


वहीं चंदन कुमार ने संबोधित करते हुए स्वतंत्रता आंदोलनों में क्रांतिकारी भूमिका निभाने वाले लाला लाजपत राय के जीवन पर प्रकाश डाला. जबकि विभाग संयोजक कुमार सानू ने  कहा कि लाला लाजपत राय जहां एक बड़े स्वतंत्रता सेनानी थे, वहीं उन्होंने देश में पहला स्वदेशी बैंक खोलकर लोगों के बीच नया आत्मविश्वास भी पैदा किया था. पंजाब नेशनल बैंक नाम का ये बैंक अब एक बड़े बैंक की शक्ल ले चुका है. साथ ही उन्होंने बताया कि लाला लाजपत राय को पंजाब केसरी नाम से भी जाना जाता था और स्वामी दयानंद सरस्वती के साथ जुड़कर वे पंजाब में आर्य समाज को स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाई थी.

मौके पर नगर मंत्री सनी शर्मा, नगर सह मंत्री अंकित कुमार, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिजीत निगम, ज्योतिष कुमार, अभिजीत कुमार, रूद्र प्रताप, विकास कुमार, नीतीश कुमार, राजू कुमार, प्रीतम कुमा, नंदन कुमार, राजीव कुमार, राहुल रोशन, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!