Breaking News

विभिन्न मांगों को लेकर बिहार किसान मंच ने निकाला आक्रोश मार्च




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार किसान मंच के द्वारा शुक्रवार को आक्रोश मार्च निकाला गया. जिसका नेतृत्व बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने किया. आक्रोश मार्च के दौरान किसान अपने हाथों में कचिया, कुदाल, खुरपी लेकर प्रदर्शन किया. इसके पूर्व शहर के रेड क्रॉस परिसर में किसान जमा हुए और वहीं से जुलूश समाहरणालय पहुंचा. जहां किसानो का एक शिष्ट मंडल जिला अधिकारी से मिल कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. 

मौके पर किसान नेता ने बताया कि संगठन की मुख्य मांगों में जिला के खाद बीज के थोक बिक्रेता के द्वारा किसानों का किये जा रहे शोषण की जांच कराकर कार्रवाई करने, खेतों के जल जमाव को हटाने, गैर मंजरुआ  खास जमीन के खरीद-बिक्री पर से हटाने, बिहार में न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP को कानून बनाने, भारत सरकार द्वारा कृषि के तीन काला अध्यादेश, कॉर्पोरेट खेती, आवश्यक वस्तु अधिनियम संसोधन बिल, कृषि उपज बहुराष्ट्रीय बाजारीकारण को वापस लेने, खेतो से मुख्य सड़क तक पहुंच पथ का निर्माण, हर खेत को बिजली पानी देने, 2020 के बाढ से फसल क्षति के क्षतिपूर्ति करने, कृषि ऋण माफ करने जैसी मांग शामिल है. 

आक्रोश मार्च में सूर्य नारायण वर्मा, अनिल यादव, दयानंद शाह, चंदन कुमार, जितेंद्र यादव, नागेश्वर चौरसिया, योगेंद्र सिंह, रंजीत कुवार, सिकंदर यादव, राजेश निराला, शशि प्रसाद यादव, हरदेव यादव, लाल सरपंच, अशोक यादव, मनोज यादव, राकेश सिंह, मानो सिंह, रामदेव शाह, प्रीतम कुमार, अर्जुन शर्मा, बिशुनदेव साह आदि शामिल हुए.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!