Breaking News

सदर विधायक द्वारा मंदिर में चारदीवारी निर्माण व विद्युत व्यवस्था की घोषणा

लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के उत्तर माड़र पंचायत के तीनगछिया स्थित मां कात्यायनी स्थान मंदिर में आयोजित रामधुनी यज्ञ का उद्धाटन सदर विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया.मौके पर विधायक ने संबोधन के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि मंदिर की चारदीवारी व मंदिर परिसर तक विद्युत की व्यवस्था अविलंब किया जायेगा.जिसपर स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया.मौके पर सरपंच संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा,उपसरपंच अशोक शर्मा,वार्ड सदस्य फूलो सदा,पंच रामप्रवेश मंडल,दायरानी देवी,मोहम्मद हारूण व सुकराती देवी,,वार्ड सदस्य राकेश कुमार,मुखिया सुबोध यादव,टोला सेवक रामयतन सदा,मोहम्मद इसराईल,अफतर आलम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.दूसरी तरफ सदर विधायक के द्वारा सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में 18 कटाव पीड़ितों को वासगीत का पर्चा दिया गया.मौके पर विधायक ने कहा कि विस्थापितों,भूमिहीनों को भूमि उपलब्ध करने की दिशा में वो प्रयायरत रही थी.जिसका सुखद परिणाम आज मिलता हुआ दिखाई दे रहा है.वहीं उन्होंने कहा कि कुमरचक्की,रहीमपुर के विस्थापित बलुआही बस स्टैंड के समीप एनएच 31 पर शरण लिए हुए थे.जिन्हें अब सबलपुर-सोनमनकी रेड के समीप वासगीत की जमीन का पर्चा दिया गया है.जिसके लिए वो प्रयासरत रही थी.इस क्रम में मामले को सदन में भी उठाया गया था.मौके पर जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार,सदर एसडीओ मनेष कुमार मीणा व सीओ मो.नौशाद आलम,डीसीएलआर आदि मौजूद थे.

यह भी पढें : सुविधा प्रदान करने के साथ खतरनाक भी साबित हो रहा पोर्टेबल आटा चक्की

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!