Site icon Live Khagaria

सिर में गोली लगने से जज के बॉडीगार्ड की मौत, आत्महत्या की आशंका




लाइव खगड़िया : सिविल कोर्ट के एक जज के बॉडीगार्ड की मौत से गुरूवार की सुबह पुलिस लाइन में खलबली मच गई. बॉडीगार्ड बिरजू तांती के सिर में गोली लगने के बाद उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन उनकी मौत हो गई. घटना पुलिस लाइन के उनके सरकारी आवास का बताया जा रहा है. पुलिस ने घटना स्थल से पिस्टल व खोखा जब्त किया है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि उन्होंने अपने सरकारी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. पारिवारिक कलह के कारण घटना को अंजाम देने की चर्चाएं है.

उधर मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी सदर अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी लिया. साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों से भी बात की. एसपी ने घटना पर दुःख प्रकट करते हुए बताया है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतित हो रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार एडीजे प्रथम के बॉडीगार्ड बीरजू तांती मूल रूप से बेगूसराय के कुरहा का रहने वाले थे. जो पुलिस लाइन के सरकारी आवास में पत्नी एवं तीन बच्चियों के साथ रहा करते थे.

Exit mobile version