Site icon Live Khagaria

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में श्रेयांशी की पेंटिंग श्रेष्ठ, खगड़िया का बजा डंका




लाइव खगड़िया : बच्चों को मिलने वाला प्रोत्साहन उनके हुनर को कैसे निखार जाता है, इसका एक बानगी सामने आया है. बच्चों की रचनात्मक सोच को यदि सरहाना मिल जाये तो कैसे उनके सपने को पंख लग जाते हैं, एक वाक्या प्रकाश में आया है. बच्चे अपने खाली समय का अपनी रूचि के अनुसार कैसे सदुपयोग कर सकते हैं, इसका एक मिसाल पेश कर गई है श्रेयांशी तुलस्यान…

बात लॉकडाउन के दौरान की है कि जब पेंटिंग में रूचि रखने वाली स्थानीय डीएवी स्कूल के नवम् वर्ग की छात्रा श्रेयांशी को एक दिन बातों ही बातों में उनके पापा ने कह दिया था कि यदि वो एक अच्छी पेंटिंग तैयार कर दिखाती हैं तो वो इसे डीएम तक पहुंचा देंगे. फिर क्या था, श्रेयांशी ने अपनी कला के हर हुनर को अपनी पेंटिंग में झोंक दिया और एक खुबसूरत पेंटिंग तैयार कर दी. उसकी इस पेंटिंग को श्रेयांशी के परिवार के सदस्यों से काफी सरहाना मिली. साथ ही उनके पापा कृष्ण मुरारी तुलस्यान ने श्रेयांशी की पेंटिंग को डीएम तक पहुंचाने की पहल की और श्रेयांशी ने खुद अपने हाथों से अपनी पेंटिंग को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष को भेंट किया. मौके पर श्रेयांशी की खुबसूरत पेंटिंग को डीएम ने भी काफी सराहा था. यह वो वक्त था जब अपनी पेंटिंग कला के कारण श्रेयांशी जिले में सुर्खियां बटोर गई थी. आज वहीं श्रेयांशी अपनी पेंटिंग कला से राज्यस्तर पर डंका बजा गई हैं 

बिहार आर्थिक अपराध इकाई, पटना के ऑनलाइन प्रतियोगिता में श्रेयांशी तुलस्यान ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है. नशामुक्ति का संदेश देती उनकी पेंटिंग राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल रहा है. इसके पूर्व हाल ही में श्रेयांशी को मारवाड़ी युवा मंच के मुजफ्फरपुर द्वारा आयोजित ऑनलाइन टैटू प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ जूरी अवार्ड से नवाजा गया था.

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले का मान बढाने पर श्रेयांशी व उनके परिवार को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बधाई दी है. साथ ही डीएवी स्कूल के प्राचार्य सहित शिक्षकों के द्वारा भी श्रेयांशी को शुभकामना दी गई है. जबकि श्रेयांशी के पिता कृष्ण मुरारी तुलस्यान (CA) एवं उनकी माता राधा तुलस्यान ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेटी के अव्वल स्थान प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त किया है.

Exit mobile version