Breaking News

आर्थिक रूप से कमजोर महादलित परिवार को शौचालय निर्माण में मिलेगी अग्रिम राशि




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) :  डीएम कार्यालय कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में सामुदायिक व व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा के लिए एक बैठक का आयेजन किया गया. मौके पर डीएम ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सामुदायिक शौचालय व व्यक्तिगत शौचालय बनाने वाले लाभुकों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया.

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त रामनिरंजन सिंह ने बताया कि वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं रहने वाले महादलित परिवार को विभागीय निर्देश के अनुसार 8 हजार की अग्रिम प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. जबकि लाभुक को शेष राशि शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद दिया जायेगा. 

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी की पहल पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में शुरुआती दौर में 50 सामुदायिक शौचालय निर्माण कराकर स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा लोकार्पण कराया जाएगा. मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, गोपनीय प्रभारी चंदन कुमार, वरीय उप समाहर्ता टेस लाल सिंह सिंह, जनसंपर्क के अभिजीत आनंद सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!