Breaking News

राष्ट्रीय महासचिव की यात्रा के मद्देनजर युवा जदयू की बैठक

खगड़िया : जिला मुख्यालय स्थित मां राधे-भवानी मैरेज हॉल में युवा जिला जद(यू) के नवगठित कार्यकारिणी की एक बैठक बुधवार को आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता जिला युवा जद(यू) के अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौरसिया ने किया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य परिषद सदस्य अरुण कुमार यादव व जद(यू) के पूर्व जिलाध्यक्ष साधना देवी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश युवा महासचिव नूतन कुमार सिंह पटेल,जद(यू) के जिला महासचिव बबलू मण्डल,जिला महासचिव सह जिला पार्षद योगिंदर सिंह,जदयू उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विक्रम यादव तथा प्रभाकर चौधरी उपस्थित थे.मौके पर राज्यसभा सांसद आर.सी.पी.सिंह के जिले में प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चाएं हुई.साथ ही युवाओं से इस कार्यक्रम में बढ-चढ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया.वहीं वक्ताओं ने युवाओं से संगठन को मजबूत करने का आह्वान करते हुए जिले के सुदूर क्षेत्रों में भी युवाओं को संगठन से जोड़कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने की बातें कही.वहीं अरुण कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि दल के सांगठनिक ढांचे को और भी ताकतवर बनाना होगा ताकि यदि हमें अकेले भी चुनाव में जाने का मौका मिले तो पार्टी हर चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सकें.जबकि बबलू मण्डल ने अपने सम्बोधन में कहा कि 4 अगस्त को जिले में आयोजित होने वाले अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन के अवसर पर जिले में जद(यू) के राष्ट्रीय महासचिव आर. सी. पी.सिंह का रोड शो भी होना तय है.इसके लिए अभी से ही जम-जुटकर तैयारियों में जुट जाने की जरूरत है.साथ ही उन्होंने कार्यक्रमों के मामले में जिला में संगठन द्वारा इतिहास रचे जाने का जिक्र करते हुए कहा कि जिले में पार्टी का आगामी कार्यक्रम भी एक नया इतिहास रचेगा.मौके पर गोगरी के जदयू युवा के प्रखंड अध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार पटेल,चौथम के नकुल कुमार,अलौली के रौशन कुमार,बेलदौर के रणवीर कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह,कमल कुमार पटेल,रामप्रवेश पटेल,संजय कुमार सुमन,जिला सचिव सचिन कुमार,राकेश कुमार,श्रवण कुमार,मो.नासीर,राजीव पटेल,नरेश वर्मा,त्रिभुवन सिंह,संजय सिंह,संजय शर्मा,उमेश रंजन भारती,पप्पू सिंह,गुड्डू यादव,युवा नगर अध्यक्ष मो.चांद,मो.सलाम,राजेन्द्र सिंह,अवधेश कुमार,विवेक कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

यह भी पढें : समीक्षात्मक बैठक में प्रभारी सचिव संभावित बाढ के मद्देनजर दिए आवश्यक निर्देश

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!