Breaking News

युवा शक्ति के बेलदौर प्रखंड उपाध्यक्ष बने नवीन,अजीत व बबलू महासचिव मनोनीत

खगड़िया : युवा शक्ति के बेलदौर इकाई की एक बैठक गुरूवार को कुर्बन पंचायत में आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता पूर्व उपमुखिया सूर्यनारायण साह एवं संचालन युवा शक्ति के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष जय शंकर सुमन ने किया.मौके पर संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई.वहीं नवीन शर्मा को प्रखंड उपाध्यक्ष, अजीत कुमार व बबलू सिंह को प्रखंड महासचिव, चंदन कुमार निषाद व विकास सदा को प्रखंड सचिव मनोनीत किया गया.मौके पर उपस्थित जन अधिकार पार्टी(लो.) के जिलाध्यक्ष सह मुखिया कृष्णा नन्द यादव ने कहा कि बेलदौर को यहां के राजनेताओं के द्वारा जिले के नक्शा से अलग कर दिया गया है.यहां के नागरिकों को जिला मुख्यालय जाने-आने में दिन भर का समय लगता है.वहीं उन्होंने कहा कि डुमरी घाट में नाविकों की मनमानी चरम पर है और लोगों के साथ नाविकों द्वारा अमानवीय व्यावहार किया जाता है.बैठक को संबोधित करते हुए युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उपस्वास्थ्य केंद्र की स्थिति दयनीय है.80 प्रतिशत उप स्वास्थ्य केंद्र धरातल पर नहीं बल्कि रजिस्टर पर संचालित हो रहे हैं.साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड व जांच की व्यवस्था एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में नियमित रूप से नर्स व दवाई उपलब्ध नहीं रहने के कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.वहीं कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष जय शंकर सुमन ने कहा कि प्रखंड के सरकारी स्कूल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है.सरकार बच्चों को समय पर किताबें भी उपलब्ध नहीं कर सकी हैं.जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रहा है.मौके पर अरुण राम, केवल सदा, नंदकिशोर राम, रोहित सिंह, भास्कर कुमार, ब्रजेश मुखिया, दयाशंकर सिंह, साहेब सिंह अदि मौजूद थे.

यह भी पढें – विफर पड़े विधायक व डीडीसी,बोले- छात्रवृति वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

Check Also

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर ‘समाजवादी पुस्तकालय’ का उद्घाटन

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर 'समाजवादी पुस्तकालय' का उद्घाटन

error: Content is protected !!