जदयू के परबत्ता विधानसभा सम्मेलन में नेता व कार्यकर्ताओं का लगा जमावड़ा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जदयू के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन शनिवार को जिले के गोगरी प्रखंड मुख्यालय स्थित गौशाला परिसर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार सुमन एवं मंच संचालन मिडिया प्रभारी मनमन बाबा ने किया.
मौके पर उपस्थित बूथ अध्यक्षों, सचिवों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जदयू विधायक रामानंद प्रसाद सिंह ने सरकार की उपलब्धियों को आमजनों तक पहुंचाने की बातें कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के कार्यों पर ही आगामी विधानसभा चुनाव में जनता का विश्वास जीतना है.
वहीं जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर संजीव कुमार ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विधायक रामानंद प्रसाद सिंह द्वारा किये गये विभिन्न विकासात्मक कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र का गांव भी अब शहर के जैसा लगता है. साथ ही क्षेत्र के हर व्यक्ति की औसत आमदनी व जीवन-स्तर में सुधार हुआ है. साथ ही उन्होंने आगामी चुनाव में खुद के मैदान में उतरने का ऐलान किया। जिससे कार्यकर्ताओं व युवाओं के बीच उत्साह की लहर दौर गई.
मौके पर प्रदेश मिडिया सेल के अध्यक्ष सह जिला प्रभारी अमरदीप यादव ने कार्यकर्ताओं से सरकार और योजनाओं एवं नीतियों को आमलोगों तक पहुंचाने की जरुरत पर बल दिया. साथ ही उन्होंने राजनैतिक दलों में बढ़ती कुरीतियों के खिलाफ भी अभियान चलाने का आह्वान किया. वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी की सबसे मजबूत इकाई बूथअध्यक्ष व बूथ सचिव होते हैं.
मौके पर जदयू उपाध्यक्ष लालबिहारी चौरसिया, रवि यादव, मंजेश कुमार यादव, वकील यादव, राजकिशोर यादव, राजेश झा, पंकज कुमार, नासिर इकबाल, नगर जदयू अध्यक्ष बिपिन कुमार शर्मा, मो. तसोबर, जिला उपाध्यक्ष नरेश कुमार सुमन, अमोद कुमार राजू, धर्मदेव पटेल, अमर यादव, गौतम पोद्धार सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform





