41 बोतल विदेशी शराब बरामद, दो बाइक को भी पुलिस ने किया जब्त
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी से पुलिस ने बुधवार को 41 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. मौके पर पुलिस ने दो मोटरसाइकिल को भी जब्त किआ है. मैकडॉवेल ब्रांड की बरामद विदेशी शराब में 375 एमएल की 30 बोतल और 750 एलएल की 11 बोतल शामिल है. जो झारखंड निर्मित बताया जाता है.
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर परबत्ता के थानाध्यक्ष दीपक कुमार एवं दारोगा जयप्रकाश राम के द्वारा की गई कार्रवाई में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. बताया जाता है कि पुलिस के कार्रवाई की भनक लगते ही शराब तस्कर मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गये. वहीं मोटरसाइकिल की तलाशी के दौरान पुलिस ने बोरी में बंद शराब को बरामद किया.
मामले पर थानाध्यक्ष ने बताया कि अगुवानी बस स्टैंड से घाट जाने वाले रास्ते में उपधारा के लोहा पुल के समीप दो संदिग्धों को देखा गया. लेकिन पुलिस की आने की भनक मिलते ही दोनों मौके से फरार हो गए. बहरहाल पुलिस दोनों मोटरसाइकिल को जब्त कर फरार तस्करों की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुट गई है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


