Site icon Live Khagaria

छात्र संघ चुनाव में जन अधिकार छात्र परिषद की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

लाइव खगड़िया : जन अधिकार पार्टी के जिला कार्यालय में जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव में मिली बड़ी सफलता को लेकर रविवार को जश्न मनाया गया. इस जीत से जन अधिकार छात्र परिषद के नेता काफी उत्साहित दिखे. वहीं छात्र नेताओं ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ के चुनाव में जन अधिकार छात्र परिषद के उम्मीदवार को अध्यक्ष, संयुक्त सचिव एवं काउंसलर के कई पदों पर मिली भारी जीत से जन अधिकार छात्र परिषद के छात्र नेताओं एवं उनके चाहने वालों के लिए निश्चित रूप से उत्साहित कर देना वाला मौका है.




मौके पर जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि यह जीत  जन अधिकार छात्र परिषद के संघर्ष की जीत है. यह सफलता निश्चित रूप से बिहार की दशा एवं दिशा सहित प्रदेश की शैक्षणिक व्यवस्थाओं की दशा एवं दिशा को बदलने के लिए कारगर साबित होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस जीत से संघर्ष करने वाले छात्र नेताओं के बीच एक नई उम्मीद जगी है और संघर्ष करने को प्रेरित करता रहेगा. वहीं मौजूद युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि जीत बिहार की  दशा एवं दिशा बदलने का संकेत है और साथ ही यह जीत यह भी इंगित करता है कि अब छात्र-छात्राएं पूंजीपतियों व जात-पात का भ्रम पैदा करने वालों के जाल में फंसने वाले नहीं हैं. जबकि छात्र संघ के नेता राजा कुमार, निखिल कुमार, अश्वनी कुमार आदि ने इस जीत को झांकी बताते हुए कहा कि अभी 2020 का जलवा बांकी है. मौके पर जन अधिकार पार्टी के एससी-एसटी सेल जिलाध्यक्ष किशोर दास, पवन कुमार, निखिल कुमार, प्रिंस कुमार, हर्षवर्धन कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, रजनीश कुमार,  राजू कुमार,  मुकुल कुमार, गुलशन कुमार, मोहम्मद  टिप्पू, मोहम्मद फैयाज, शाहिद सहित  जन अधिकार छात्र परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.


Exit mobile version