Breaking News

नशा मुक्त भारत ने स्कूल में चलाया नशा उन्मूलन जागरूकता अभियान

लाइव खगड़िया : नशा मुक्त भारत के द्वारा शनिवार को रसौंक मध्य विद्यालय के बच्चों के बीच नशा उन्मूलन के प्रति जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व नशा मुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत ने किया. मौके पर समाज से नशा उन्मूलन विषय पर बच्चों के बीच एक भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई और प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को नशा मुक्त भारत की ओर से पाठ्य सामग्री भेंट कर सम्मानित किया गया. जिसमें किशन कुमार रंजन, अनुराग कुमार, विशाल कुमार, रिमझिम कुमारी, तान्या कुमारी, गुड़िया कुमारी, दामिनी कुमारी आदि का नाम शामिल था.

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप में युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नगेन्द सिंह त्यागी भी मौजूद थे. वहीं उन्होंने बच्चों को अनुशासित व स्वच्छ रहकर संकल्प के साथ शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ने की सलाह दिया.




मौके पर युवा शक्ति के जिला महासचिव आलम राही , नशा मुक्त भारत के बाल कार्यकर्ता केशव कुमार यशवंत, प्रधानाध्यापक दीपक कुमार सहित विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राएं व शिक्षकगण मौजूद थे.


Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!