Breaking News

कलम दवात पूजा के साथ कन्हैयाचक में पांच दिवसीय चित्रगुप्त मेला प्रारंभ

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) :  जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर  पंचायत के कन्हैयाचक गांव में मंगलवार को भगवान चित्रगुप्त की स्थापित प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा के साथ चित्रगुप्त पूजा आरंभ हुआ. इस मौके पर चित्रांश समाज के द्वारा परंपरागत ढंग से विधि विधान के साथ दवात पूजन किया गया. मौके पर पूजा समिति के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.




बताया जाता है कि कन्हैयाचक गांव में 1934 में स्थापित चित्रगुप्त मंदिर की स्थापना गांव के कुछ कायस्थ परिवारों के द्वारा किया गया था. तब से लेकर अब तक प्रतिवर्ष परंपरागत तरीके से यहां दवात पूजन किया जाता है. एक दशक पूर्व तक इस अवसर पर लगने वाला मेला छठ पूजा के पूजन सामग्री के खरीद बिक्री का प्रमुख केन्द्र हुआ करता था. लेकिन बाद के दिनों में प्रखंड के विभिन्न गांवों में छठ पूजन सामग्री की उपलब्धता से मेला में पूजा सामग्री को प्रभावित कर गया. बावजूद इसके पूजा को लेकर चित्रांश समाज के लोगों का उत्साह आज भी कायम है.


Check Also

तुलसी पूजन दिवस सनातन संस्कृति की पहचान : विहिप

तुलसी पूजन दिवस सनातन संस्कृति की पहचान : विहिप

error: Content is protected !!