Breaking News

22 की मध्य रात्रि से मालवाहक वाहनों का अनिश्चितकालीन हड़ताल

लाइव खगड़िया :  जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को स्थानीय एक ट्रांसपोर्ट में प्रेसवार्ता आयोजित कर 22 अक्टूबर की मध्य रात्रि से मालवाहक वाहन के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की जानकारी दिया. वहीं ट्रक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने बताया कि हड़ताल के दौरान मालवाहक वाहनों का पूरी तरह से चक्का जाम रहेगा और सड़क के किनारें वाहन खड़ी रहेगी. साथ ही हड़ताल से यातायात प्रभावित नहीं होने की बातें कही गई. जबकि आवश्यक सेवा में लगे वाहनों पर हड़ताल का असर नहीं पड़ने की जानकारी दिया गया.




उल्लेखनीय है ट्रक एसोसिएशन नया वाहन अधिनियम का विरोध करते हुए पुराने नियम को लाग करने, ओवरलोडिंग बंद करने, माइनिंग चलान की वैधता की अवधि समाप्त करने, भागलपुर के विक्रमशिला पुल व कहलगांव में अमूमन लगने वाले जाम से निजात दिलाने, भारी वाहन के लिए बंद किये गये पुल से परिचालन शुरू करने, ट्रक व्यापार के घाटे को देखते हुए रोड टैक्स माफ करने सहित कुल 14 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. मौके पर अमरीश यादव, रजनीकांत सिंह, अरविन्द, फूलो, चंदन सिंह, अमित भास्कर, सर्जन यादव, बबलू सहनी, मनोज संगम, कैलाश सहनी आदि उपस्थित थे.


Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!