Breaking News

मौत के आंकड़े दिखा काला कानून थोप गई है सरकार : पप्पू यादव




लाइव खगड़िया : जन अधिकार पार्टी (लो.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रविवार को जाप के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार सरकार पर छमक बरसें. वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में लागातार आपराधिक घटनायें बढ़ रही है और सरकार इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है. साथ ही उन्होंने अपराधी और नेताओं के गठजोड़ का आरोप लगाते हुए  माफिया का राज बताया.

मौके पर उन्होंने केन्द्र सरकार के नये मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध करते हुए कहा कि एक तरफ मौत का आंकड़ा दिखाकर देश की जनता पर काला कानून थोपा गया है. दूसरी तरफ हत्या, अपहरण , बलात्कार जैसे आपराधिक घटनाओं एवं भूख से हर साल मरने वालों के आंकड़ों से सरकार चिंतित नहीं हो रही है.




प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान प्रको्ष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, जाप के जिलाध्यक्ष मुखिया कृष्णानंद यादव, बिहार सोशल मीडिया के जाप संयोजक आनंद रंजन, जाप किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया, नगर पार्षद दीपक चंद्रवंशी, रणवीर कुमार, युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, जाप नेता अनिरुद्ध जलान, मो०नसीम , डॉ. आलम राही, संजय सिंह, आमिर खान, मनोज चौधरी, रामदेव यादव, विक्की आर्या, सर्वजीत पांडे, गौतम सिंह, युवा शक्ति नेता मोहन चौधरी, रतन कुमार, अजीत यादव उर्फ घूरन  आदि उपस्थित थे.


Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!