Breaking News

CM,शिक्षा मंत्री व बोर्ड अध्यक्ष का छात्रों ने फूंका पुतला

खगड़िया : छात्र युवा शक्ति और जन अधिकार छात्र परिषद के बैनर तले शुक्रवार को जिले के मानसी बाजार में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन शर्मा व बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर का पुतला दहन किया गया.कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र युवा शक्ति के मानसी प्रखंड अध्यक्ष अमृत कुमार ने किया.मौके पर छात्र नेताओं ने बिहार इंटर काउंसिल के समक्ष दो दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद,मनीष कुमार, प्रिया राज आदि के मांगों पर समर्थन व्यस्त किया.वहीं छात्र युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष रोशन कुमार ने कहा कि अनशनकारियों की मांगों को यदि जल्द से जल्द पूरा नहीं किया जाता है तो सरकार व बोर्ड को छात्रों के क्रांति का सामना करना पड़ेगा.

मौके पर सभा का संचालन कर रहे छात्र युवा शक्ति के नेता निलेश कुमार सिक्सर ने कहा कि सरकार मनमाने ढंग से  7 लाख फेल छात्र-छात्राओं का पुनः कॉपी जांच कराये अन्यथा छात्र जाप व युवा शक्ति के कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे.वही जन अधिकार छात्र परिषद के नेता मृत्युंजय कुमार उर्फ भोलू, कोशी कॉलेज छात्र संघ कोषाध्यक्ष राजाकुमार,कोशी कॉलेज छात्र संघ संयुक्त सचिव अंकित कुमार ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

वहीं जाप युवा परिषद के नगर अध्यक्ष राहुल यादव और युवा नेता प्रवीण सम्राट यादव ने कहा कि सरकार छात्र-छात्राओं के अंगड़ाई का इंतजार नहीं करें.मौके पर छात्र युवा शक्ति के भास्कर सम्राट, रूपेश कुमार, छात्र युवा शक्ति वरिष्ठ के जिला उपाध्यक्ष नंदन कुमार, छात्र युवा शक्ति के  जिला उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार, रतन कुमार, टुनटुन कुमार, कुंदन कुमार, दयानंद यादव, रुपक कुमार,रौशन सिन्हा,राहुल कुमार, प्रेम कुमार, अमन कुमार, सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे.

Check Also

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर ‘समाजवादी पुस्तकालय’ का उद्घाटन

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर 'समाजवादी पुस्तकालय' का उद्घाटन

error: Content is protected !!