Breaking News

धन्ना-माधव के शहादत दिवस पर होगा कई कार्यक्रमों का आयोजन,तैयारियां चरम पर




लाइव खगड़िया : देश की आजादी के लिए महात्मा गांधी के आह्वान पर ‘अंग्रेजों भारत छोड़ों’ आंदोलन के दौरान जिले के मानसी रेलवे स्टेशन के सामने अंग्रेजों की गोली का सामना करते हुए देश के नाम अपना जीवन बलिदान कर देने वाले अमर शहीद धन्ना-माधव के 77वें शहादत दिवस की तैयारी चरम पर है. शहादत दिवस को लेकर शहीद धन्ना-माधव के स्मारक को सजाया जा रहा है. वहीं अमर शहीद धन्ना-माधव कमिटी के संरक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि 13 अगस्त 2019 को अमर शहीद धन्ना-माधव के 77वें शहादत दिवस को लेकर कई सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के छात्र-छात्राएं देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेगें. साथ ही इस मौके पर सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को अमर शहीद धन्ना-माधव कमिटी के द्वारा सम्मानित किया जायेगा.




मौके पर कमिटी के उपाध्यक्ष जवाहर प्रसाद सिंह, महासचिव सिकंदर आजाद ‘वक्त’, सचिव अभय कुमार गुड्डू, कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत, हीरानंद सिंह आदि उपस्थित थे. वहीं पदाधिकारियों ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद धन्ना-माधव जिले के लिए आदर्श है. साथ ही बताया गया कि 13 अगस्त को उनके शहादत दिवस पर शहीद के स्मारक पर बड़ी संख्या में लोग पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.


Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!