Breaking News

नशा ना सिर्फ बीमारियों को दावत देता बल्कि पैसा व उर्जा को भी करता बर्बाद




लाइव खगड़िया : जिले के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत माली पंचायत के अकहा स्थित मध्य विद्यालय में सोमवार को नशा मुक्त भारत के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नशा मुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत ने किया. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के बीच नशा मुक्ति विषय पर भाषण प्रतियोगिता भी कराया गया.

मौके पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए प्रेम कुमार यशवंत ने कहा कि मादक पदार्थ के सेवन और व्यापार से समाज व देश मे हालात बिगडता जा रहा है. नशा ना सिर्फ वाली गंभीर बीमारियों को दावत देता है बल्कि इससे देश का पैसा, संसाधन और उर्जा भी बर्बाद होता है. युवा यदि इस उर्जा को देश के विकास में लगाये तो इससे उनके साथ-साथ देश का भी भला होगा.




मौके पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में छात्र मंयक कुमार, नंदन कुमार, करण कुमार व सौरभ कुमार एवं छात्रा विभा कुमारी, आरती कुमारी, अंजलि कुमारी, सृष्टि कुमारी अव्वल रही. जिसे नशा मुक्त भारत की ओर से पाठ्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया.

मौके पर नशा मुक्त भारत के जिला संजोजक बीरू कुमार, प्रधानाध्यापक बिरेन्द्र प्रसाद यादव, छत्रधारी यादव, प्रभुनारायण, रुपम देवी, टोला सेवक अंगद कुमार, पंकज कुमार, अनिता कुमारी, रुणा कुमारी, अहिल्या देवी, सोनेलाल सदा, तारणी सदा, प्रदीप सदा, बिजय सदा, लखन कुमार, सूरज कुमार, रसोईया विमला देवी, शोभा देवी, ममता देवी सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.


Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!