Breaking News

बोलीं एसपी – सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी होगी सख्त कार्रवाई

खगड़िया : ईद के त्योहार के मद्देनजर शांति समिति की जिलास्तरीय बैठक मंगलवार को आयोजित की गई.इस अवसर पर जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी भी उपस्थित थीं.मौके पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि ईद का त्योहार अमन व भाईचारे का संदेश लेकर आता है.ऐसे में इस त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाना चाहिए.वहीं उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले चाहें जो भी हो,उसे बख्शा नहीं जायेगा और प्रेम ,भाईचारा व सौहार्द में खलल डालने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर होगी.जबकि पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से ईद के त्योहार का आयोजन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन चौकस एवं मुस्तैद है.इस क्रम में वाट्सएप व फेसबुक आदि जैसे सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नजर है.इन माध्यमों का उपयोग कर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

वहीं सदर अनुमंडल पदाधिकारी मनेष कुमार मीणा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रशासन आमजनों से आपसी तालमेल व समन्वय स्थापित कर सौहार्दपू्र्ण माहौल में ईद का त्योहार आयोजित कराने को संकल्पित है.मौके पर शांति समिति के सदस्यों के द्वारा भी विभिन्न बिन्दुओं पर सुझाव दिया गया.

दूसरी तरफ त्योहार के अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में विधि व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर कुल 122 दंडाधिकारी एवं 122 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.साथ ही स्थिति पर सुक्ष्म निगरानी रखने के लिए 15 जून तक जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए उसका दूरभाष नंबर 06244-222384 जारी किया गया है.नियंत्रण कक्ष का प्रभार खगड़िया के डीसीएलआर को दिया गया है.साथ ही गोगरी अनुमंडल में भी नियंत्रण कक्ष के कार्यरत होने की जानकारी देते हुए वहां का दूरभाष नंबर 06245-231381 को भी सार्वजनिक किया गया है.ईद के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिले का वरीय प्रभार अपर समाहार्त्ता सह लोग शिकायत निवारण पदाधिकारी विजय कुमार सिंह को सौंपा गया है.वहीं पुलिस पदाधिकारी के रूप में पुलिस उपाधीक्षक अमरकांत झा के हाथों में कमान दिया गया है.मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह,जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी,थाना प्रभारी सहित शांति समिति के सदस्य जिला परिषद अध्यक्ष मिथिलेश कुमार,लोजपा के जिलाध्यक्ष मो.मासूम,मोहम्मद साहबउद्दीन,माले नेता किरणदेव यादव आदि मौजूद थे.

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!