Breaking News

व्रजपात ने मचाई तबाही,एक महिला सहित दर्जनों मवेशियों की मौत




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले में बुधवार को हुई बारिश भले ही लोगों को भीषण गर्मी से सकून दे गया हो. लेकिन आंधी एवं बारिश के बीच व्रजपात एक महिला सहित दर्जनों  मवेशियों के लिए काल साबित हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार जिले के बेलदौर प्रखंड के बिराटघट पंचायत के कंजरी गांव निवासी दुखन सदा की तीस वर्षीय पत्नी शिरोमणि देवी की मौत ठनका गिरने से हो गया है. जबकि परबत्ता प्रखंड के नयागांव शिरोमणी टोला मे ठनका गिरने  से 4 गाय की मौत हो गई है. साथ ही हादसे में पशुपालक विधान चौधरी बाल-बाल बच गए.

दूसरी तरफ देवरी पंचायत के अररिया गांव निवासी बिनोद यादव की गाय पर पीपल का पेड़ गिर जाने से गाय की मौत हो गई है. इसी तरह रामपुर उर्फ रहीमपुर पंचायत के जानकीचक निवासी बब्लु लाल यादव का भैंस भी ठनका गिरने से मर गया है. जबकि माधवपुर पंचायत के मुखिया जनार्दन सिंह ने बताया है कि मुरादपुर गांव के दियारा में ठनका गिरने से जालीम यादव का एक गाय व एक भैंस, रिषी यादव, सुजीत यादव व पंकज यादव का तीन-तीन भैंस, माधवपुर निवासी बिलास यादव व जयजय राम यादव का एक-एक गाय एवं बछड़े की मौत हो गई है.

साथ ही माधवपुर निवासी निरंजन सिंह की पत्नी सोनी देवी ठनका के चपेट मे आने से घायल हो गई है. उधर आंधी में टीन का सेड उड़कर सिर में लगने से परबत्ता बस स्टेण्ड के किरानी विनय यादव भी घायल हो गए है.




आपदा में बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत पर अंचल अधिकारी चंन्द्रशेखर सिंह ने  दुख जताते हुए कहा कि पशुपालकों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा. उधर मुखिया जर्नादन सिंह, समाज सेवी लालरतन सहित प्रखंड के लोगों ने मवेशी की मृत्यु होने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित पशुपालकों को उचित मुआवजा देने की मांग किया है.


Check Also

होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित

होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित

error: Content is protected !!