Breaking News

स्पष्टीकरण का कुछ यूं जवाब दिया आवास सहायक ने,गेंद प्रशासन के पाले में

खगड़िया : जिले के अलौली प्रखंड के 11 पंचायतों में जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की 11 टीमों के द्वारा शुक्रवार को किये गए औचक निरीक्षण के दौरान ऑन द स्पॉट कार्रवाई के जद में आये सहसी पंचायत के आवास सहायक डब्लू कुमार से उप विकास आयुक्त के द्वारा 24 घंटे के अंदर मांगे गए स्पष्टीकरण का समय सीमा समाप्त हो चुका है.प्राप्त जानकारी के अनुसार आवास सहायक द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब देते हुए कहा गया है कि उन्हें जानबूझ कर बिचौलिए के द्वारा साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की गई है.वहीं उन्होंने लाभार्थी को द्वितीय किस्त का भुगतान नहीं किये जाने के आरोपों पर बताया है कि राजेन्द्र साह पूराने दिवाल को दिखा दिया और साथ ही उनके द्वारा द्वितीय किस्त का कागजात भी नहीं दिया गया.जबकि राधा रानी देवी के द्वारा विगत एक सप्ताह पूर्व ही मकान तैयार किया गया है और उनके द्वारा भी द्वितीय किस्त के लिए आवेदन नहीं दिया गया है.इसी तरह उन्होंने उल्लेखित किया है कि बनारसी देवी एवं अनीसा देवी का बहुत पूर्व का मकान है और इनके द्वारा नया मकान बनाया ही नहीं गया है.साथ ही इनदोनों के द्वारा भी द्वितीय किस्त के लिए आवेदन नहीं दिये जाने की बातें कही गई है.जबकि गंगिया देवी द्वारा भी मकान नहीं बनाये जाने का जिक्र किया गया है.

दूसरी तरफ 20 लाभार्थियों को अज्ञात कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित कर दिये जाने के आरोप पर आवास सेवक के द्वारा बताया गया है कि वर्णित 20 में से 10 लाभार्थी पूर्व में ही योजना का लाभ ले चुके है या फिर वे छतदार मकान वाले है.जबकि शेष अन्य 10 लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन,जिओटैगिंग व सेंग्शन भी वित्तीय वर्ष 2017-18 में हो चुका है.बहरहाल अब गेंद प्रशासन के पाले में हैं.ऐसे में यह देखना दीगर होगा कि आवास सहायक के जवाबों को जिला प्रशासन संतोषजनक मानती है या फिर उन्हें चयन मुक्त की कार्रवाई से गुजरना पड़ता है.

Check Also

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

error: Content is protected !!