Breaking News

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू उत्पाद को किया गया आग के हवाले




लाइव खगड़िया : जिले के अलौली में शुक्रवार को सामाजिक सगठन फरकिया मिशन के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस को कैंसर निषेध दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर स्थानीय एक कोचिंग सेंटर में जागरूक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर संबोधित करते हुए फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने तंबाकू के सेवन से होने वाले एक खतरनाक बीमारी कैंसर के बारे में बताते हुए कहा कि तम्बाकू उत्पाद के सेवन नहीं कर इस खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है. साथ ही उन्होंने खैनी, बीडी-सिगरेट, गुटखा, शराब का सेवन व इसके बिक्रय का पूर्णत: बहिष्कार करने की अपील आमजनों से किया.




इस अवसर पर लोगो ने तम्बाकू उत्पाद का सेवन नहीं करने तथा इसका बहिष्कार करने का निर्णय लिया. वहीं इस संदर्भ में लोगों ने संकल्प भी लिया. जबकि फरकिया मिशन के कार्यलय परिसर में तंबाकू,बीडी-सिगरेट आदि को सामुहिक रुप से जलाया गया. मौके पर सरपंच रंजू कुमारी, बिहार प्रदेश पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव, फरकिया मिशन के महासचिव दिनेश साह, अर्जुन साह, अमित कुमार , राज किशोर राम, भुवनेश्वर साह, बुधनी देवी, लखन सिंह, भगलू महतों सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.


Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!