Breaking News

विषाक्त प्रसाद खाने से दर्जनों बीमार, इलाजरत सभी खतरे से बाहर




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के महेशखुंट थाना क्षेत्र के चैधा बन्नी पंचायत में विषाक्त प्रसाद खाने से सात दर्जन से अधिक लोगों के बीमार होने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम पंचायत के मुखिया के परिवार के यहां सत्यनारायण भगवान की पूजा थी. पूजा के उपरांत उनके परिजनों सहित ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया. जिसके बाद मंगलवार को प्रसाद खाने वाले लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और अधिकांश बीमार लोगों का इलाज गांव में ही किया गया. लेकिन जब इनमें से कुछ इलाज के लिए बुधवार को सदर अस्पताल पहुंचे तो मामला प्रकाश में आया. हलांकि चिकित्सकों ने सभी बीमार लोगों को खतरे से बाहर बताया है. वहीं सीएस डॉ. दिनेश कुमार निर्मल ने बताया कि बीमार सभी लोग ठीक हैं और फ़ूड पॉइज़िंग का मामला है.

मामले पर ग्रामीण अवधेश कुमार, भोले कुमार, राहुल कुमार आदि कि यदि मानें तो प्रसाद में प्रयुक्त किये गये दूध से गंध आ रही थी. जबकि दूध विक्रेता का कहना है कि दूध ताजी थी और संभव है उसमें कुछ गिरने की वजह से ऐसा मामला सामने आया हो.




उधर प्रभारी जिलाधिकारी सह जिला उपविकास आयुक्त रामनिरंजन चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन को मामले की सूचना मिलते ही त्वरित रूप से गांव में एम्बुलेंस की सुविधा मुहैया करा दी गई. साथ ही इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे सभी बीमार लोगों का इलाज कराया जा रहा है. दूसरी तरफ गोगरी के अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष मंडल , गोगरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास सहित अन्य पदाधिकारियों ने चैधा बन्नी गांव पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मिले. गांव में मेडिकल व अधिकारियों की टीम कैंप कर रही है. सभी बीमार खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.

बीमार लोगों में बन्नी पंचायत की मुखिया लक्ष्मी देवी, मुखिया के पति धीरेंद्र पासवान, सौरभ कुमार, सरस्वती देवी, सोनम कुमारी, बबीता देवी, सुनील सिंह, छोटू साव, श्रवण कुमार, गोविंद सिंह, राजा, अमन, अंकित, पंकज, पूजा कुमारी, प्रभात रंजन, निक्की, ममता दवी, भोला कुमार, राहूल, सोनाक्षी, बुधो देवी, पूनम कुमारी, आदित, अवधेश कुमार, काजल, मुन्ना, नीतीश कुमार, शांति देवी, भवानी देवी, रूप देवी, रेणु देवी, सांझो देवी, सीता देवी, मोनिका देवी, कुसमी देवी, चंपा कुमारी, बहादुर ठाकुर, गंगा कुमार, विदेशी ठाकुर, भवेश कुमार, मुरारी सिंह, अमित कुमार, लुखर सिंह आदि जैसे दर्जनों नाम शामिल हैं.


Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!