Breaking News

फ्री मेडिकल कैंप में मोतियाबिंद के मरीजों का हो रहा मुफ्त ऑपरेशन




लाइव खगड़िया : शहीद प्रभुनारायण अस्पताल परमानंदपुर में चले फ्री मेडिकल कैंप में मोतियाबिंद के मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी है.उल्लेखनीय है कि विगत 15 जनवरी से शुरू किया गया फ्री मेडिकल कैंप आगामी 31 मार्च तक चलेगा.जहां मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन कर लेंस लगाया जा रहा है.जिला अंधापन निवारण योजना के तहत चलने वाले इस कार्यक्रम में मरीजों को भोजन, मोतियाबिंद की जांच, ब्लड टेस्ट, लेंस प्रत्यारोपण बिल्कुल फ्री किया जा रहा है.साथ ही मरीजों को दवा और चश्मा भी दिया जा रहा है.




वहीं अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर विवेकानंद ने बताया कि पटना के चक्षु विशेषज्ञ डॉक्टर सत्यपाल, बेगूसराय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव लाल,सिवान के डॉक्टर शरद कुमार, पूर्णिया के रूपेश कुमार जैसे अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा सफल ऑपरेशन किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि ऑपरेशन प्रतिदिन हो रहा है और यह 31 मार्च तक चलेगा.जिसमें 3000 मरीजों के ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है.

फ्री मेडिकल कैंप के सफलतापूर्वक संचालन में डॉ. कौशल कुमार सुमन, डॉ शिव कुमार चौरसिया, इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार दिन रात एक किए हुए नजर आये.जबकि डॉक्टर अमर सत्यम,डॉक्टर रीना कुमारी रुबी, डॉ कौशल कुमार के अतिरिक्त छात्रा श्रुति योगमयी,छात्र सिन्टू कुमार, सोनू, रूपेश, संतु कुमार, रवि रंजन प्रकाश एवं हॉस्पिटल के हेड क्लर्क राजीव कुमार का भी अहम योगदान बताया जा रहा है.


Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!