Breaking News

चुनावी साल में टूटी नींद,वैशाली एक्सप्रेस अब चलेगी सहरसा से




लाइव खगड़िया : वर्ष चुनावी हो तो उपलब्धियों का पहिया कितनी तेजी से घूमता है इसका एक ताजा प्रमाण बरौनी से नई दिल्ली तक चलने वाली वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन का विस्तार है.मिली जानकारी के अनुसार वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन का विस्तारीकरण करते हुए इसे सहरसा से चलाने का निर्णय रेल मंत्रालय ने लिया है.हलांकि इसकी तिथि निर्धारित नहीं की गई है.लेकिन पूर्वमध्य रेल हाजीपुर के जीएम एके मित्तल ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रेन को सहरसा से चलने की घोषणा कर दी है.निश्चय ही रेल मंत्रालय के इस फैसले से जिला सहित कोशी वासियों को इसका लाभ मिलेगा.साथ ही इसका श्रेय लेने की जनप्रतिनिधियों के बीच रस्साकशी का खेल भी शुरू हो चुका है.




वैसे वैशाली सुपरस्टार ट्रेन को सहरसा से चलाने की मांग विगत 8 वर्षों से उठती रही थी.कोशी वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पर तीन वर्ष पूर्व 2016 में ही इसे सहरसा तक विस्तार करने की योजना बन रही थी.लेकिन उस वक्त बेगूसराय के तत्कालीन सांसद डॉक्टर भोला सिंह की अध्यक्षता में बरौनी जंक्शन पर रेल के आला अधिकारियों के साथ हुई बैठक में वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन के सहरसा तक विस्तार की योजना का जबरदस्त विरोध किया गया था.जिसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया था और सत्ता पक्ष के स्थानीय जनप्रतिनिधि भी हाथ पर हाथ रख कर बैठ गये.लेकिन तीन वर्षों के बाद एक बार फिर चुनावी मौसम में ही सही वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन के सहरसा तक विस्तार किये जाने की खबर ने जिला सहित कोशी वासियों के बीच हर्ष का संचार कर दिया है.


Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!