Breaking News

शहर के मेन रोड का नामकरण दानवीर श्यामलाल पर करने की उठी मांग




लाइव खगड़िया : नगर परिषद बोर्ड की बैठक में शुक्रवार को सामाजिक नेता दिवंगत रामबहादुर आजाद का स्मारक एनएच 31 के बलुआही तीनमोहानी पर स्थापित करने और बलुआही के पुरानी कचहरी बिस्कोमान भवन से जयप्रकाश नगर पूर्वी केबिन ढाला तक के सड़क का नाम रामबहादुर आजाद मार्ग करने की स्वीकृति मिली.साथ ही नगर परिषद तदर्थ समिति के पूर्व अध्यक्ष सह सामाजवादी नेता दिवंगत अरूण ठाकुर के नाम पर एमजी मार्ग स्थित केएन क्लब के सामने से शिव मंदिर होते हुए पूर्वी केबिन ढाला जाने वाली सड़क का नामकरण करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ.




दूसरी तरफ नगर परिषद बोर्ड के इस फैसले का स्वागत करते हुए वार्ड नंबर 7 के पार्षद मीना खंडेलिया ने शहर के मेन रोड का नाम बदलकर दानवीर स्वर्गीय श्यामलाल के नाम पर करने की मांग रखी है.इस संदर्भ में उन्होंने नगर सभापति को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि दानवीर भामाशाह स्वर्गीय श्यामलाल वर्षों पूर्व अपनी सारी संपत्ति दान कर श्यामलाल ट्रस्ट की स्थापना की थी और शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान दिया था.जिसका उदाहरण शहर के ह्रदयस्थली पर स्थापित श्यामलाल राष्ट्रीय उच्च विद्यालय व श्यामलाल डीएवी स्कूल जैसे कई शिक्षण संस्थान हैं.

साथ ही उन्होंने कहा है कि दिवंगत सामाजवादी नेता रामबहादुर आजाद भी श्यामलाल ट्रस्ट बोर्ड के ट्रस्टी रहे हैं.ऐसे में उस महान दानवीर को भी भूला नहीं जा सकता है.साथ ही उन्होंने शहर के सागरमल चौक पर दिवंगत श्यामलाल  का स्मारक स्थापित करने सहित सागरमल चौक से थाना चौक तक के सड़क का नामकरण दिवंगत श्यामलाल के नाम पर करने की मांग उठाई है.



Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!