Breaking News

शौचालय निर्माण के प्रोत्साहन राशि भुगतान को लेकर चल रहा अनशन टूटा




लाइव खगड़िया (मनोज कुमार पटेल) : राम मनोहर लोहिया स्वक्षता अभियान के तहत शौचालय निर्माण के बाद लाभुकों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने से नाराज़ लाभुकों और जनप्रतिनिधियों का शुक्रवार से जिले के बेलदौर प्रखंड कार्यालय परिसर में चल रहा आमरण अनशन रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण कुमार के आश्वासन पर टूट गया.

उल्लेखनीय है कि जिले के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत बेलदौर पंचायत के लाभुक राधा देवी,अनिता देवी,ललिता देवी,विमला देवी,रानी देवी, मुल्हो देवी,अशोक राम सहित उपमुखिया प्रतिनिधि गौरव कुमार,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार मिठ्ठू,वार्ड सदस्य बबलू कुमार सहित कुल दस व्यक्ति शुक्रवार से ही आमरण अनशन पर बैठे थे.

रविवार को प्रखंड समन्वयक नीतीश कुमार और बेलदौर बीडीओ के द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में निर्मित शौचालयों का स्थलीय जांच कर अतिशीघ्र भुगतान के आश्वासन पर अनशनकारियों ने अनशन तोड़ दिया. 

वहीं पदाधिकारियों ने कहा की बेलदौर प्रखंड में शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि के देख-रेख में पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा.

मौके पर प्रखंड प्रमुख विकास पासवान,सांख्यकी पदाधिकारी बिहारी लाल शर्मा,कृषि पदाधिकारी अभिमन्यू कुमार,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रविशचंद्र सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष सुनील चौधरी,मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय,भजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित सिंह चंदेल,जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा उर्फ लड्डू जी,भाजपा आईटी सेल के सह संयोजक शैलेश कुमार झा,भाजपा के मार्गदर्शक रामचन्द्र भगत,बेलदौर मंडल अध्यक्ष दिलीप भगत,पूर्व अध्यक्ष अनिल सोनी,पंसस विकास साह, अरुण यादव, पंसस प्रतिनिधि राजीव कुमार निषाद,मोहम्मद समसाद,बजरंग दल से संजय कुमार ,राहुल कुमार,गुरुदेव कुमार,रंजन भारती, युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष जय शंकर सुमन,राहुल कुमार,श्रीदेव सदा सहित दर्ज़नो समर्थक उपस्थित थे.

Check Also

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर ‘समाजवादी पुस्तकालय’ का उद्घाटन

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर 'समाजवादी पुस्तकालय' का उद्घाटन

error: Content is protected !!