Breaking News

वामपंथी व अन्य दलों का 6 को सांप्रदायिक सद्भाव व प्रतिवाद मार्च




लाइव खगड़िया : शहर के बलुआही स्थित सीपीआई जिला कार्यालय योगेंद्र भवन में मंगलवार को वामपंथी एवं धर्मनिरपेक्ष दलों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड प्रभाशंकर सिंह ने किया.मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 6 दिसम्बर को बलुआही स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सांप्रदायिक सद्भाव एवं संविधान बचाने के लिए प्रतिवाद मार्च का आयोजन किया जाएगा.धर्मनिरपेक्ष दलों का यह मार्च 6 दिसंबर 1992 के बाबरी मस्जिद विध्वंस के खिलाफ होगी.



वहीं उपस्थित विभिन्न दलों के नेताओं ने कहा कि 6 दिसंबर को अंबेडकर की पुण्यतिथि भी है.इसलिए इस दिवस को संविधान बचाओ दिवस के रूप में भी मनाया जाएगा.जिसके तहत शहर में प्रतिवाद मार्च व सभा का आयोजन किया जाएगा.मौके पर सीपीआई (एम) के जिला सचिव संजय कुमार,सचिव मंडल सदस्य सुरेंद्र प्रसाद,जिला कमीटी सदस्य केदारनाथ आजाद, सीपीआई के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह,सचिव मंडल सदस्य पुनीत मुखिया,बिपिन चंद्र मिश्र, भाकपा माले के सुभाष सिंह व अभय कुमार वर्मा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के जिला अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया संजय यादव आदि उपस्थित थे.



Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!