Breaking News

पीके से मिले डॉ.संजीव,युवाओं को जदयू से जोड़ने सहित चुनाव पर चर्चा

 


लाइव खगड़िया : अगले साल होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर जदयू युवाओं को पार्टी से जोड़ने का मुहिम चला रखा है.इसी कड़ी में पिछले दिनों जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पटना स्थित अपने आवास पर युवाओं को मुलाकात के लिए आमंत्रित कर उनका मूड टटोलने का प्रयास किया था और यह सिलसिला जारी है.जबकि रविवार को जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजीव कुमार ने प्रशांत किशोर से मुलाक़ात किया.

बताया जाता है कि इस दौरान कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई.ख़ासकर 18 से 35 साल के युवाओं को राजनीति में लाने पर विशेष तौर पर चर्चाएं की गई.ताकि बिहार का भविष्य और उज्जवल हो सके.वहीं बताया गया कि युवाओं को जोश,जुनून,सेवा भाव, समर्पण,ईमानदारी के साथ मेहनत करना विकास के लिए बहुत ज़रूरी है.मुलाकात के संदर्भ में डॉक्टर संजीव की यदि मानें तो इस दौरान बेगूसराय और ख़गड़िया के लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई.



उल्लेखनीय है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बीते सितंबर में जनता दल  यूनाइटेड में शामिल हुए थे.उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदस्यता दिलाई थी और महज माह भर अंदर उन्हें नंबर 2 का पोजीशन देते हुए जदयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था.ऐसे में अब उनके कंधे पर आगामी लोक सभा चुनाव के पहले पार्टी को मजबूत कर चुनाव में जीत का परचम लहराने की बड़ी जिम्मेदारी है.बहरहाल डॉक्टर संजीव कुमार का पीके से मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारे में खगड़िया व बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से एनडीए के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट में किसी बड़े बदलाव की चर्चाएं भी शुरु हो चुकी है.



Check Also

खगड़िया में अलग – अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत

खगड़िया में अलग - अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत

error: Content is protected !!