Breaking News

चावल व दाल की तो छोड़िये जनाब,साउंड बॉक्स से संगीत की जगह निकलने लगी शराब

खगड़िया : बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद शराब के अवैध कारोबारियों के द्वारा शराब तस्करी के नित्य नये-ऩये तरकीब अपनाये जा रहे हैं.ऐसा ही एक मामला बुधवार की सुबह जिले से सामने आया है.जी हां…दाल व चावल को तो छोड़ दिजिए,लोगों के आश्चर्य का तो तब ठिकाना नहीं रहा जब साउंड बॉक्स से संगीत की जगह शराब की बोतलें निकलने लगी.मामला जिले के मानसी थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है.पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर जिले में शराब व शराब कारोबारियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के बीच गुप्त सूचना के आधार पर जब मानसी थाना की पुलिस टीम के द्वारा एन.एच.31 स्थित मानसी बस स्टैंड पर छापेमारी की गई तो चावल व दाल के डब्बे सहित साउंड बॉक्स से भी विदेशी शराब बरामद की गई.मामले पर मानसी के थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि शराब की बोतलों को चावल व दाल के डब्बे में छुपाकर रखा गया था.साथ ही सॉउंड बॉक्स के अंदर भी शराब की बोलतें कुछ इस तरह से छुपाया गया था कि पहली नजर में उसपर यकीन करना मुश्किल था.बताया जाता है कि छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस के द्वारा विदेशी शराब की कुल 111 बोतलें बरामद की गई है.750 एमएल पैक की बरामद की गई सभी शराब के बोतलें चडीगढ निर्मित बताई जा रही है.मौके से पुलिस दो तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफल रही है.दोनों ही भागलपुर जिले के रंगड़ा थाना क्षेत्र के रंगड़ा गांव के निवासी हैं.जिसमें से एक की पहचान भरत मंडल के 32 वर्षीय पुत्र श्रवण मंडल एवं दूसरे की उमेश शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार शर्मा के रूप में हुई है.छापेमारी टीम का नेतृत्व मानसी के थानाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रसाद सिंह खुद कर रहे थे.जबकि टीम में पुलिस अवर निरीक्षक हरेन्द्र पाण्डेय व भगवान प्रसाद  सहित बुलेन्द्र पासवान व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.

Check Also

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर ‘समाजवादी पुस्तकालय’ का उद्घाटन

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर 'समाजवादी पुस्तकालय' का उद्घाटन

error: Content is protected !!