Breaking News

BDO ने दिया IAY व PMAY का 10 जून तक पंजी तैयार करने का निर्देश

खगड़िया : जिले के गोगरी प्रखंड कार्यालय स्थित ट्रायसेम भवन में बुधवार को ग्रामीण आवास कर्मियों की सप्ताहिक बैठक आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता गोगरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास ने किया.मौके पर वितीय वर्ष 2016-17 एवं 17-18 के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई.

वहीं बीडीओ ने आवास कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि 10 जून तक आईएवाई तथा पीएमएवाई का वर्षवार पंजी तैयार कर कार्यालय में जमा करें.साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि पंजी में एक पेज में एक ही लाभुक का नाम,पता ,प्रथम किस्त के भुगतान की तिथि, एफटीओ नंबर आदि प्रविष्ट करना आवश्यक है.वहीं उन्होंने इसी प्रकार से वर्ष 2010-11 से 2015-16 तक के लाभुकों का भी पंजी तैयार करने का निर्देश दिया.

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 17-18 का 10 जून तक शत-प्रतिशत  एफटीओ का  कार्य पूरा करने को कहा गया.वहीं सहायकों को लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन व जीओ टैगिंग कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.साथ ही शौचालय की जांच व शौचालय का जिओ टैगिंग कार्य को भी पूरा करने की बातें कहीं गई.मौके पर जेई सत्येन्द्र सिंह, ग्राम आवास पर्यवेक्षिका शिल्पी कुमारी,प्रभारी पर्यवेक्षक तहीर हसन, पकरैल व गोगरी के ग्रामीण आवास सहायक राकेश कुमार शास्त्री ,ग्रामीण आवास लेखा सहायक विनीत कुमार,कार्यपालक सहायक पिंकेश कुमार,संतोष आर्या,मो.नुरूल्लाह,समसपुर व मैरा का नीलकमल,मदारपुर का अशोक मरांडी,बन्नी का डा. प्रवीण कुमार,पसराहा के राजीव रंजन सहित नीतेश दास,बॉबी कुमारी,  रितू गुप्ता ,सुधीर कुमार, अमरजीत कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

विभिन्न मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

विभिन्न मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

error: Content is protected !!