Breaking News

बेलदौर से देसी रायफल व परबत्ता से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) :  जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के नयागांव शिरोमणी  टोला के एक खेत से बड़ी मात्रा मे अवैध शराब बरामद किया गया है.जबकि बेलदौर थाना की पुलिस ने एक देसी रायफल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर परबत्ता के थानाध्यक्ष एवं  परबत्ता के सीओ के द्वारा की गई संयुक्त छापेमारी में मंगलवार की सुबह नयागांव शिरोमणी टोला के समीप मक्के के एक खेत से विदेशी शराब की 8 कार्टून बरामद किया गया.जिसमें सिंगनेचर ब्रांड के 750 एमएल पैक की 20 बोतल, रॉयल ग्रीन ब्रांड के 375 एमएल पैक की 124 बोतल व 180 एमएल पैक की 87 बोतल सहित कुल  77 लीटर शराब शामिल था.

मामले पर परबत्ता के सीओ चंद्रशेखर सिंह ने आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि इस शराब का इस्तेमाल मतदान को प्रभावित करने मे भी किया जा सकता था.लेकिन सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही से सफलता हाथ लगी.जबकि थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा है कि मामले को लेकर कारोबारी की पहचान की जा रही है और साथ ही अवैध शराब को लेकर स्पेशल दस्ता बनाकर संदिग्ध जगहों पर लगातार छापेमारी किया जा रहा है.




दूसरी तरफ गोगरी के डीएसपी  प्रमोद कुमार झा ने मीडियाकर्मियों को बताया कि बैलदौर थाना क्षेत्र के पचबिग्घि में मोहन पासवान के घर से मंगलवार की अहले सुबह बेलदौर पुलिस को अवैध हथियार बरामद करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है.

वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहन पासवान समेत कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश के साथ मतदान को प्रभावित करने के फिराक में है.इस आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बेलदौर के थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन दलबल के साथ मोहन पासवान के घर छापेमारी किया.हलांकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपराधी वहां से भागने मे सफल रहे.लेकिन मोहन पासवान के घर से एक देशी राईफल मिट्टी के अंदर बरामद किया.वहीं डीएसपी प्रमोद कुमार झा ने बताया कि बेलदौर थानाध्यक्ष को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जा रही है.


Check Also

खगड़िया में अलग – अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत

खगड़िया में अलग - अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत

error: Content is protected !!