Breaking News

बोलेरो से 2.99 लाख कैश जब्त, चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म





लाइव खगड़िया : लोकसभा चुनाव में विभिन्न दलों के द्वारा उम्मीदवार के चयन प्रक्रिया को लेकर सोशल साइट से लेकर सड़कों पर जुगाली करती विभिन्न तरह की चर्चाओं के बीच जिले में शुक्रवार को एक वाहन से 2 लाख 99 हजार रूपये की बरामदगी कई सवालों को जन्म दे गया है.मामला इसलिए भी और ज्यादा गंभीर हो जाता है जब वाहन से एक वैसे पार्टी का पोस्टर आदि जैसे प्रचार सामग्रियां भी बरामद किया जाता है जिसके उम्मीदवार खगड़िया संसदीय सीट से चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे होते हैं.




मिली जानकारी के अनुसार शहर के बलुआही एनएच 31 पर दंडाधिकारी अमन कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे वाहन जांच अभियान के क्रम में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है.बताया जाता है कि बंगाल के नंबर वाली एक बोलेरो गाड़ी से कुल 2 लाख 99 हजार 30 रूपये जब्त किया गया है.मौके पर वाहन से चुनाव प्रचार सामग्री भी बरामद किया गया है.बहरहाल पुलिस द्वारा वाहन को भी जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

गौरतलब है कि आचार संहिता लागू होने के बाद कोई भी व्यक्ति 50 हजार से अधिक नगद राशि लेकर नहीं चल सकता है.बावजूद इसके यदि किसी को इससे अधिक की राशि लाना या ले जाना है तो कारण बताते हुए उसे प्रशासन से अनुमति लेनी होती है.


Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!