Breaking News

सनातन धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए हाथ बढ़ायें : स्वामी आगमानंद




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : “भारतीय हिंदी नववर्ष के महत्व को बढ़ाने व इसकी अस्मिता के लिए, जनमानस में इसके प्रति सम्मान का भाव जगाने के लिए एवं भारतीय तिथि की वैज्ञानिकता, प्रमाणिकता, महत्वता, उपयोगिता व श्रेष्ठाता को सिद्ध करने के लिए चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (6:4: 2019) से कम से कम चैत्र शुक्ल (19/4/2019) ई० तक अपने इष्ट-मित्रों,सगे-संबंधियों के बीच हिन्दी नववर्ष का प्रयोग लिखने व बोलने में करें.साथ ही फेसबुक ,व्हाट्सएप के माध्यम से ‘हिंदी नववर्ष की शुभकामना संदेश देकर अपनी भाषा, अपने साहित्य और अपनी सभ्यता-संस्कृति और धर्माचरण को जिंदा रखने का प्रयास करें.तभी देश की सभ्यता व संस्कृति जीवित रहेगी और विश्व में मानवता की श्रेष्ठ भावना भी जीवित रह सकेगी.भारतीय सनातन धर्म-संस्कृति की रक्षा में हर कोई अपना कदम परस्पर आगे बढ़ायें”.




उक्त बातें श्री शिवशक्तियोगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के द्वारा कही गई है.गौरतलब कि 14 अप्रैल को गणपति बैंकेट्स ,प्लाट नम्बर 01, नवीन पार्क (राजेन्द्र नगर  मेट्रो स्टेशन के पास) साहिबाबाद, गाजियाबाद  में श्री शिव शक्तियोग पीठ नवगछिया के तत्वाधान में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज का 50 वां अवतरण दिवस धुमधाम से  मनाया जाएगा.जिसकी तैयारियां जारी है.इसके अतिरिक्त बेंगलूरू, प्रसिद्ध महाश्मशानी उग्रकालिका सिद्धिशक्तिपीठ मंदिर नगरह,  बैसी,  खगड़िया आदि जगहों पर भी स्वामी जी के अनुयायी के द्वारा अवतरण दिवस मनाने की तैयारियां चरम पर है.


Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!