Breaking News

भाई बनकर मुकेश सहनी ने कृष्णा से मांगा समर्थन,बहन ने रख दी यह शर्त




लाइव खगड़िया : विगत लोकसभा चुनाव में खगड़िया संसदीय सीट से राजद की प्रत्याशी रही पूर्व विधायक रणवीर यादव की पत्नी कृष्णा कुमारी यादव पार्टी से निष्कासन के बाद भले ही निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी हो.लेकिन वो आगामी चुनाव में महागठबंधन समर्थित वीआईपी के उम्मीदवार मुकेश सहनी को अपना समर्थन देगी या नहीं इस पर संसय की स्थिति बरकरार है.इस बीच मुकेश सहनी ने कृष्णा कुमारी यादव से मुलाकात कर उनसे समर्थन मांगा है.साथ ही उन्होंने माना है कि कृष्णा कुमारी यादव इस बार के चुनाव के लिए चार-पांच साल से तैयारी कर रही थी.लेकिन महागठबंधन के घटक दलों के सीट शेयरिंग में यह सीट वीआईपी के कोटे में आ गया.वो यह भी मानते हैं कि पूर्व विधायक रणवीर यादव फैमिली का क्षेत्र में अपना प्रभाव रहा है और थोड़ा कंफ्यूजन की वजह से कृष्णा व राजद नेतृत्व के बीच दूरियां बढ गई है.जिसे बातचीत से दूर कर लिया जायेगा और आने वाले समय में उनके लिए मजबूती से आवाज उठाया जायेगा. वहीं उन्होंने कृष्णा को बहन मानते हुए एक भाई को समर्थन देने की गुजारिश की है.




दूसरी तरफ मुकेश सहनी को समर्थन देने के सवाल पर कृष्णा कुमारी यादव ने कहा है कि राजद के शीर्ष नेताओं के आश्वासन पर वो चार साल से चुनाव की तैयारियों में लगी हुई थी.ऐसे में राजद नेतृत्व को यह बताना होगा कि किन परिस्थितियों में यह सीट महागठबंधन के अन्य घटक दल को दिया गया.साथ ही राजद द्वारा उनका निलंबन वापस लेने एवं पार्टी द्वारा आगे उनके लिए क्या सोचा गया इसे बताने की शर्त पर ही महागठबंधन के प्रत्याशी को अपना समर्थन देने की बात कही हैं.ऐसे में अब यह देखना दीगर होगा कि महागठबंधन के घोषित उम्मीदवार मुकेश सहनी राजद नेतृत्व व कृष्णा कुमारी यादव के बीच फिर से सामंजस्य स्थापित कराने में कैसी भूमिका अदा करते हैं.


Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!