Breaking News

लोकतंत्र का महापर्व : खगड़िया संसदीय क्षेत्र में 16.53 लाख मतदाताओं को लेना है भाग




लाइव खगड़िया : भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा रविवार को लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी गई है और इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गया है.जिसके अनुसार खगड़िया संसदीय सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है.इसके पूर्व 28 मार्च को अधिसूचना जारी की जायेगी और इसके साथ ही अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगा. वहीं 4 अप्रैल अभ्यर्थियों के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी. जबकि नाम निर्देशन संवीक्षा 5 अप्रैल को होगा.वहीं अभ्यर्थी 8 अप्रैल को नामांकन वापस ले सकते है.जबकि मतगणना 23 मई को निर्धारित किया गया है.




उल्लेखनीय है कि 31 जनवरी 2019 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार खगड़िया संसदीय क्षेत्र में 16 लाख 53 हजार 9 सौ 28 मतदाता है.जिसमें 8 लाख 73 हजार 3 सौ 63 पुरूष मतदाता,7 लाख 80 हजार महिला मतदाता सहित 40 अन्य मतदाताओं का नाम शामिल है.गौरतलब है कि खगड़िया संसदीय क्षेत्र में जिले के चार विधानसभा क्षेत्र खगड़िया, अलौली, परबत्ता व बेलदौर सहित सहरसा जिले का सिमरी बख्तियारपुर एवं समस्तीपुर जिला का हसनपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल है.यदि विधान सभा स्तर से मतदाताओं की संख्या पर नजर डाले तो अलौली में 2 लाख 37 हजार 54 मतदाता,खगड़िया विधान सभा क्षेत्र में 2 लाख 43 हजार 2 सौ 67,बेलदौर में 2 लाख 88 हजार 9 सौ 8 एवं परबत्ता विधान सभा क्षेत्र में 2 लाख 92 हजार 7 सौ 49 मतदाता शामिल हैं.जबकि सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 3 लाख 19 हजार 7 सौ 11 एवं हसनपुर विधान सभा क्षेत्र में 2 लाख 72 हजार 2 सौ 39 है.

खगड़िया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्र की संख्या 1714 है.जिसमें अलौली विधान सभा क्षेत्र के 252,खगड़िया के 251, बेलदौर के 299, परबत्ता के 300,सिमरी बख्तियारपुर के 338 एवं हसनपुर विधान सभा क्षेत्र के 274 मतदान केन्द्र शामिल हैं.


Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!