Breaking News

जल्द ही नगर में शुरू होगी दोनों वक्त सफाई




लाइव खगड़िया : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 06 में शनिवार को नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा 05 लाख 13 हजार 2 सौ 47 रुपए की लागत से धनेश्वर भगत के घर से अरुण प्रसाद, मदन नोनिया घर होते हुए हर्षवर्द्धन के घर तक आरसीसी स्लैब निर्माण कार्य का उद्धाटन किया गया.वहीं नगर सभापति ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि यह नाला क्षतिग्रस्त हो गया था.ढ़क्कन नही रहने के कारण नाला में कचड़ा जाने से वह जाम हो जाता था और बदबू भी आती थी.साथ ही उन्होंने शहर की साफ-सफाई पर चर्चा करते हुए कहा कि इसको लेकर नगर परिषद गंभीर है और शहर में दो टाइम सफाई की व्यवस्था की जा रही है.वहीं उन्होंने कहा कि शहर साफ सुथरा दिखे इसके लिए आमजनों को भी सहयोग करना होगा.उन्होंने नागरिकों से अनुरोध करते हुए कहा कि घर का कूड़ा डस्टबिन में ही डालें या सफाई कर्मी सुबह में जब सफाई के लिए आते हैं तो उसके ठेला में ही कचरा डालें.



मौके पर उन्होंने बताया कि नगर परिषद्  क्षेत्र के रेलवे लाईन उत्तरी भाग में अवस्थित वार्ड नंबर 13,14,15,16 और 25 में घर एवं बरसात की पानी निकासी को लेकर बड़े नाले के निर्माण को लेकर जिला प्रभारी नगर विकास विभाग के उपसचिव कुमार देवेंद्र प्रज्ज्वल के साथ बैठक कर पटेल चौक से सदर अस्पताल चौक ,दूर संचार केंद्र, समाहरणालय होते हुए परमानंदपुर चौक तक बड़े नाले के निर्माण को लेकर नगर परिषद द्वारा 600 लाख का  डीपीआर बनाकर विभाग को भेजा गया है.विभाग की स्वीकृति मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया के उपरांत शीघ्र ही बड़ा नाला निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा.साथ ही उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 16 अवस्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार एवं सदर अस्पताल परिसर में मिनी पार्क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जायेगा.मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव,उपसभापति सुनील कुमार पटेल,सशक्त स्थायी समिति के सदस्य चंद्रशेखर कुमार व पूनम कुमारी, नगर पार्षद विजय यादव, रणवीर कुमार,दीपक चंद्रवंशी, जितेंद्र गुप्ता, बबीता देवी, तदर्थ समिति के अध्यक्ष बिनोद कुमार उर्फ गुग्गु  यादव, पूर्व नगर पार्षद पप्पू यादव,अरुण कुमार, समाजसेवी कविता भारती, बबलू कुमार, मुन्ना पासवान, हंसराज कुमार, अर्जुन पंडित, रंजीत कुमार, शशि सोनी, प्रवीण कुमार, रूदल यादव, प्रभुनारायण यादव, कमलेश्वरी यादव, अरविंद पेंटर ,विक्की कुमार, संवेदक अनुज कुमार सोनी आदि उपस्थित थे.



Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!