Breaking News

गौर से देख लें तस्वीर, त्यागी का यह अंदाज उन्हें औरों से अलग करता




लाइव खगड़िया : तस्वीर को जरा गौर से देख लें…यह तस्वीर किसी इंसान के महज दाह-संस्कार का ही नहीं बल्कि यह तस्वीर है इंसानियत के पैगाम का…यह तस्वीर है समाज के प्रति एक अलग निष्ठा का…यह तस्वीर है समाज के लिए अपने व्यक्तिगत जीवन के त्याग का…

तस्वीर में मुखाग्नि देता हुआ व्यक्ति जिले के चर्चित समाजसेवी सह युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी है.जबकि पार्थिव शरीर मथुरापुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 के 80 वर्षीय सुखो राम का है.अमूमन मरणोंपरांत परिवार का ही कोई सदस्य किसी को मुखाग्नि देता हुआ दिखाई देता है.लेकिन नागेन्द्र सिंह त्यागी व मृतक सुखा राम के बीच ऐसा कोई संबंध नहीं था.लेकिन संबंध बनते है भाव से…संबंध बनता है सोच से और इंसान के प्रति अपनी सोच व श्रद्धा भाव की वजह से आज यह तस्करी सामने दिख रही है.




बताया जाता है कि सुखो राम जब बीमार पड़े तो उन्हें देखने वाला कोई नहीं था.ऐसे में स्थानीय मुर्गिया चौक निवासी समाजसेवा मनोज कुमार के द्वारा उन्हें ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया.साथ ही मनोज कुमार के द्वारा सुखो राम के भतीजा को सूचित किया गया.खबर मिलने पर एक युवक सदर अस्पताल तो आया लेकिन वो सुखो राम से कोई नाता नहीं होने की बातें कहकर वापस चला गया.आखिरकार सुखो राम सोमवार की शाम लगभग 5 बजे अपनी आखिरी सांस ली और वे दुनिया छोड़ गये.लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद भी जब कोई सुखो राम को अपना कहने वाला सामने नहीं आया तो युवा शक्ति ने आपसी सहयोग से सुखो राम का विधिवत दाह संस्कार करने का फैसला किया और युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी के नेतृत्व में अघोरी स्थान बलुवाही शमशान घाट पर मंगलवार को मृतक का दाह संस्कार किया गया.मुखाग्नि सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र सिंह त्यागी ने दिया.मौके पर वार्ड पार्षद दीपक चंद्रवंशी, प्रशिक्षक मनोज कुमार, जाप एससीएसटी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास, पवन दास, अतिसुंदर दास, नारायण दास, प्रिंस कुमार, मो. आलम राही, सुनील कुमार, संजीव रजक आदि मौजूद थे.बहरहाल यह तस्वीर बदलते दौर में परिजनों के संवेदनहीनता की कहानी कह रही है और साथ ही यह एक इंसान के लिए किसी गैर इंसान के संवेदनशीलता की बानगी भी है.


Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!