Breaking News

आवास योजना के तहत नगर परिषद के 33 लाभुकों को दिया गया कार्यादेश




लाइव खगड़िया : नगर परिषद के नरायण मंडल सभागार में सबके लिए आवास योजना के तहत वार्ड नंबर 24, 01 व 16 के  33 लाभुकों को नगर सभापति सीता कुमारी व नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल के द्वारा शुक्रवार को कार्यादेश दिया गया.वहीं 15 लाभुकों को प्रथम क़िस्त के रूप में 50 हजार एवं 22 लाभुकों को द्वितीय क़िस्त के रूप में 1 लाख खाता में भेजा गया.

मौके पर नगर सभापति सीता कुमारी ने लाभुकों से कहा कि आवास निर्माण के लिए आदेश मिल जाने के उपरांत घर बनाना शुरू करें और कुर्सी तक निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर नगर परिषद कार्यलय के आवास योजना सहायक अमरनाथ झा को सूचित करें.ताकि लाभुक के खाते में प्रथम क़िस्त के रूप में 50 हजार की राशि योजना के तहत हस्तांतरित किया जा सके.वहीं उन्होंने बताया कि द्वित क़िस्त की 1 लाख की राशि लिंटर एवं  अंतिम क़िस्त की 50 हजार की राशि निर्माण पूर्ण होने पर दिया जायेगा.साथ ही उन्होंने अबतक योजना के लाभ से वंचित रहे लाभुकों से आवश्यक कागजात कार्यलय में जमा करने की अपील किया.




वहीं नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल ने कहा कि आवास निर्माण में चयनित लाभुक जितना जल्द कागजात उपलब्ध करवायेगे उन्हें आवास निर्माण का कार्यादेश उतना ही जल्द मिल पायेगा.जबकि वार्ड नंबर 24 के पार्षद रणवीर कुमार ने कहा कि उनके वार्ड के 21 लाभुकों आवास निर्माण का कार्यादेश दिया गया है और आवश्यक कागजात जमा करने वाले 30 लाभुकों भी जल्द ही कार्यादेश मिल जायेगा.

इस अवधि पर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि आवास योजना में अब तक 333 लाभुकों  को कार्यादेश दिया गया है. 195 लाभुकों को प्रथम क़िस्त,135 लाभुकों को द्वितीय क़िस्त एवं 78 लाभुक को आवास निर्माण कार्य पूर्ण होने पर अंतिम क़िस्त का भुगतान कर दिया गया है.मौके पर सशक्त स्थायी समिति के सदस्य पूनम कुमारी, आफरीन बेगम, चंद्रशेखर कुमार, नगर पार्षद रणवीर कुमार, जितेंद्र गुप्ता, अजय चौधरी, नवीन तुलस्यान, मृदुला साहु, लीना श्रीवास्तव,  कनीय अभियंता रौशन कुमार, आवास सहायक अमरनाथ झा, संजीव कुमार, गगन कुमार सिन्हा एवं आशीष कुमार उपस्थित थे.


Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!