Breaking News

10 को मड़ैया में होगा ‘जात-पात तोड़ो’ भोज का आयोजन




लाइव खगड़िया : समाज में फैले भेदभाव और छुआछूत को मिटाने को लेकर वंचित समाज विकास मंच के द्वारा महादलित समाज के बीच लगातार बैठक का आयोजन किया जा रहा है.इसी कड़ी में गुरुवार को जिले के गोगरी अनुमंडल के मड़ैया पंचायत में महादलित डोम समाज के लोगों के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया.वहीं महादलित समाज के लोगों ने बताया कि चाय वाले भी हमें ग्लास-कप में चाय नहीं देते हैं.यहां तक की स्कूल में भी हमारे बच्चों को उस थाली में भोजन नहीं दिया जाता जिसमें अन्य बच्चा को परोसा जाता है.




वहीं महादलितों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि सामाजिक भोज में भी इस समुदाय के लोगों को नहीं बुलाया जाता है और समाजिक बहिष्कार के कारण प्राइवेट स्कूल भी हमारे बच्चों को पढ़ना नहीं चाहते हैं.बैठक में 10 मार्च को ‘जात-पात तोड़ो भोज’ का आयोजन मड़ैया में किये जाने का निर्णय लिया गया.मौके पर वंचित समाज विकास मंच के दिवाकर शर्मा, अशोक मल्लिक, मंटू मल्लिक, दिलीप सहनी, नवीन प्रजापति, अमर मल्लिक, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे.


Check Also

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

error: Content is protected !!