Breaking News

सभापति की कोशिशें हुई कामयाब, नगर में ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास




लाइव खगड़िया : बिहार के विभिन्न जिलों में ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास गुरुवार को केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़गड़ी के द्वारा सामूहिक रूप से किया गया.इस अवसर पर जिले के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 के दान नगर स्थित संम्प हाउस के पास शिलान्यास स्थल पर नगर सभापति सीता कुमारी, बिहार विधान परिषद के सदस्य सोनेलाल मेहता, सुनील कुमार पटेल उपस्थिति थे.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा जिले में 21 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय द्वारा नमामि गंगे योजना के अंतर्गत आई.एंड डी. के साथ 4.5 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास किया गया.

शिलान्यास स्थल पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि विगत कई वर्षों से नगर परिषद इसके लिए प्रयासरत था कि शहर से निकलने वाले गंदे पानी को ट्रीटमेंट प्लांट से साफ कर नदी में प्रवाहित किया जाये.इस संबंध में कई बार बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार को ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए डी पी आर बना कर भेजा गया था.साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार के द्वारा जब नमामि गंगे योजना चलाया गया तो जिला को उसमें शामिल नहीं किया गया था.जिसके उपरांत नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र लिखा गया कि नगर क्षेत्र से भी नदी गुजरती है इसलिए इस जिले को भी नमामि गंगे योजना में शामिल किया जाय.साथ ही पटना के स्वच्छ भारत मिशन की बैठक में पटना में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के समक्ष भी इन बातों को रखा गया.जिसका साकारात्मक परिणाम सामने आया और  बीते वर्ष 6 अगस्त को पटना से टीम पहुंची और दान नगर के संम्प हाउस और जेएनकेटी स्टेडियम स्थित सुलिस गेट के पास में से प्रथम चरण के लिए दान नगर संम्प हाउस का चयन किया गया.जिसके उपरांत नगर परिषद बोर्ड की बैठक में ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की स्वीकृति दी गई.




मौके पर विधान परिषद सदस्य सोनेलाल मेहता ने भी नगर सभापति की बातों पर सहमति प्रदान करते हुए कहा कि नगर सभापति के प्रयास से जिले का इस योजना के लिए चयन हुआ.साथ ही उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र के विकास के लिए नगर सभापति सीता कुमारी एवं पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव की जमकर तारीफ किया.वहीं पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि वर्ष 2015 में ही ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बेंगलौर की कम्पनी से डीपीआर बना कर नगर विकास विभाग को बोर्ड से स्वीकृत कर भेजा गया था.भारत सरकार से स्वीकृति भी मिल गया और बुडको से टेंडर भी हो गया था. लेकिन किसी कारण टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी.लेकिन अब नमामि गंगे योजना के तहत नगर परिषद में ऐसा संभव हो सका है.इस योजना से शहर का गंदा पानी साफ कर उसे नदी में प्रवाहित किया जायेगा.

मौके पर नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य आफरीन बेगम, चंद्रशेखर कुमार, नगर पार्षद रणवीर कुमार, लीना श्रीवास्तव, जितेंद्र गुप्ता, अजय चौधरी, नवीन तुलस्यान, पूर्व पार्षद पप्पू यादव, रविशचंद्र उर्फ बंटा, मो.रुस्तम अली, जावेद अली, पूर्व मुखिया अशोक सिंह, समाजसेवी नितिन कुमार चुन्नू, राजेश कुमार, हंसराज ,शम्भू झा, नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता, नगर प्रबंधक राजीव झा, कनीय अभियंता रौशन कुमार, नमामि गंगे क्रियान्वयन के सहायक गगन कुमार सिन्हा, स्वछता निरीक्षक राजीव रंजन आदि उपस्थित थे.


Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!