Breaking News

नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं को दिलाया गया मानवता की सेवा का शपथ




लाइव खगड़िया : श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज एवं पारा मेडिकल संस्थान के सभागार में सोमवार को एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन श्यामलाल ट्रस्ट के ट्रस्टी सुरेश यादव ने किया.जबकि डॉ प्रेम कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉक्टर पवन कुमार, डॉ वर्षा कुमारी, डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित किया.इस अवसर पर डॉ प्रेम कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह संस्थान संपूर्ण जिला में चिकित्सकों को सहयोग कर चिकित्सा सेवा को जन-जन तक पहुंचाने में अविस्मरणीय भूमिका निभा रहा है.

मौके पर सत्र 2018 में नामांकित एएनएम, बीएससी नर्सिंग, पारा मेडिकल स्नातक कोर्स के छात्र-छात्राओं को परंपरा के अनुसार अग्नि को साक्षी मानकर जाति-धर्म, दोस्त-दुश्मन के भेदभाव से ऊपर उठकर मानवता की सेवा का शपथ दिलाया गया.वहीं बताया गया कि यह परंपरा 1944 में विश्व युद्ध के दौरान दोनों ही पक्षों के घायल सैनिकों का भेदभाव रहित सेवा करने वाली फ्लोरेंस नाईट एन्गिल नामक विश्व की पहली नर्स ने शुरू किया था.




इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत पुलवामा के शहीदों पर नाटक मंचन एवं 1 मिनट के शोक से की गई.मौके पर उपस्थित चिकित्सकों को साल भेंट कर स्वागत किया गया.

वहीं कार्यक्रम की महत्ता पर प्राचार्य निर्मला शर्मा,उप प्राचार्य डेफनी जेम्स, ट्यूटर मानस्विनी मोहराना, शबनम कुमारी, पूजा कुमारी व प्रियंका पायल ने प्रकाश डाला. जबकि राजमाता माधुरी देवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ इंद्रजीत पटेल, डॉक्टर राम  सिंह यादव, सत्येंद्र कुमार, अवकाश प्राप्त शिक्षक चंद्रशेखर प्रसाद यादव, विजेंद्र प्रसाद यादव, दयानंद कुमार यादव आदि ने छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य का आशीर्वाद दिया.

इस अवसर पर डॉक्टर विवेकानंद, इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार, रीना कुमारी रुबी, डॉक्टर अमर सत्यम,डॉक्टर इंदु कुमारी, डॉक्टर मुरलीधर यादव, डॉ अनुज डॉक्टर जयशंकर आदि उपस्थित थे.


Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!